Sabarmati Report Film screening in JNU: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुरुवार को दावा किया कि जेएनयू परिसर में 'साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ छात्र घायल हो गए, जब उन पर बाहर से पथराव किया गया. एबीवीपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PTI के अनुसार, जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, 'कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. स्क्रीनिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई थी, लेकिन कुछ समय बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया.'



उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम को सैकड़ों छात्र फिल्म देख रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.


विश्वविद्यालय प्रशासन या छात्र संघ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.


एबीवीपी जेएनयू इकाई की सचिव शिखा स्वराज ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग साबरमती ढाबा (जेएनयू परिसर में) पर हो रही थी.



उन्होंने एएनआई को बताया, 'उस दौरान, हमने छत या शायद ढाबे की बालकनी से पत्थर फेंके जाते हुए देखा. जो लोग आगे बैठे थे, उन्हें मामूली चोटें आईं. हमने फिल्म का फटा हुआ पोस्टर देखा.'


उनके अनुसार, ABVP इस विषय पर चर्चा चाहती है. स्वराज ने यह भी कहा कि कोई भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक नहीं लगा सकता, चाहे कोई इससे सहमत हो या नहीं.


साबरमती रिपोर्ट
साबरमती रिपोर्ट पिछले महीने मिले-जुले कमेंट्स के साथ रिलीज हुई थी. इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं.


धीरज सरना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की दुखद घटना पर आधारित है. इस घटना के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे.


मैसी ने घोषणा की कि फिल्म की रिलीज के बाद वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. अपनी हालिया फिल्मों की सफलता के बाद, उनकी अगली रिलीज़ 2025 में होने वाली है.


ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने तोड़ा मेगा रिकॉर्ड, 8 दिनों में की इतनी कमाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.