बरेली में कांवड़ियों पर पथराव की घटना, भड़के श्रद्धालुओं ने जाम कर दी सड़क
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात में कम से कम 12 लोग चोटिल हुए हैं. मौके पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर बाजार दिनभर बंद रहे. अपर जिलाधिकारी (नगर) आर. डी. पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटना स्थल पर ही अपने कांवड़ रख दिए. उनका कहना था कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक वे कांवड़ नहीं उठाएंगे.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को गंगाजल लेने के लिए बदायूं के कछला जा रहे कांवड़ियों पर कथित तौर पर पथराव किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में करीब 12 कांवड़िये मामूली रूप से घायल हुए हैं लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का कहना है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने कावड़ रखकर काफी देर तक रास्ता जाम रखा. बाद में प्रशासन और स्थानीय संगठनों के नेताओं के समझाने-बुझाने पर वे अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र में अपराह्न करीब तीन बजे गंगाजल लेने के लिए बदायूं के कछला जा रहे कांवड़ियों का एक समूह निकल रहा था. रास्ते में दूसरे समुदाय के एक धार्मिक स्थल के पास गुजरने के दौरान कुछ फेंकने को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद हुआ.
सीसीटीवी फुटेज में खुलासा- दोनों तरफ से हुआ पथराव
चौधरी ने बताया कि कांवड़ियों के कुछ दूर आगे बढ़ने पर कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंके. उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच में पाया गया है कि पथराव दोनों ओर से हुआ. चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
प्रत्यक्षदर्शी बोले- घायल हुए 12 कांवड़िए
उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात में कम से कम 12 लोग चोटिल हुए हैं. मौके पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर बाजार दिनभर बंद रहे. अपर जिलाधिकारी (नगर) आर. डी. पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटना स्थल पर ही अपने कांवड़ रख दिए. उनका कहना था कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक वे कांवड़ नहीं उठाएंगे.
यह भी पढ़िएः Manipur Violence: साल 2011 में भी जला था मणिपुर, असम के सीएम बोले- इतने दिन तक चुप थे मनमोहन और सोनिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें