नई दिल्लीः CBSE 12वीं के छात्रों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया. CBSE ने यह बता दिया है कि 12वीं के छात्र किस आधार पर पास किए जाएंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को 12वीं के छात्रों का रिजल्ट बनाने का फॉर्मूला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेश किया. कोर्ट में बोर्ड ने बताया कि वह 30:30:40 फॉर्मूला के आधार पर छात्रों को पास करेगा. इसी आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है 30:30:40 फॉर्मूला?
अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि 30:30:40 फॉर्मूला क्या है. इस बारे में CBSE ने बताया है कि 30:30:40 फॉर्मूला के तहत 10वीं की बोर्ड रिजल्ट के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स, 11वीं के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे.


CBSE ने बताया कि 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं के टॉप तीन विषय यानी जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आए हो. इसकी तरह 11वीं के टॉप तीन विषय यानी जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आए हो और 12वीं प्री बोर्ड से 40 फीसदी अंक मिलेंगे. इसमें भी टॉप तीन विषय के नंबर लिए जाएंगे.


अपील भी कर सकते हैं छात्र
इस मार्किंग से बने रिजल्ट से अगर छात्र संतुष्ट नहीं होंगे तो वह अपील भी कर सकते हैं. CBSE ने कोर्ट को इस बारे में भी बताया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र अपील कर सकते हैं और उसे परीक्षा देने का एक अवसर भी दिया जाएगा. हालांकि इसको लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई है और कोरोना को लेकर स्थिति अनुकूल होने पर ही छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा.


ऐसे तैयार होगा 10वीं का रिजल्ट
12वें से ठीक पहले 10वीं की परीक्षा को रद्द किया गया था, जिसके बाद उनके परीक्षा परिणाम (CBSE 10th Result) को तैयार करने के लिए 5 सदस्यीय शिक्षकों की टीम का गठन हर स्कूल स्तर पर किया गया है. साथ ही उनके Result का आधार इंटरनल असेसमेंट को बनाया गया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.