नई दिल्लीः Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह जारी है. नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी पार्टी में गुटबाजी शांत होने का नाम नहीं ले रही है. अब पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भड़क गए हैं. उन्होंने प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के उस बयान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने अगला विधानसभा चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने की बात कही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन ही यह बयान चौंकाने वाला है. यह मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है. साथ ही उनके चयन को भी नकारता है. 


बता दें कि आज यानी सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी का शपथ ग्रहण समारोह होना है. इससे पहले सुनील जाखड़ के बयान को उनकी नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है. 


यह भी पढ़िएः Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


वहीं, जाखड़ के बयान पर कांग्रेस नेता हरमिंदर सिंह गिल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वह (सुनील जाखड़) ही अपने बयान के बारे में कुछ कह सकते हैं. चरणजीत चन्नी को सीएम बनाने का फैसला कांग्रेस आलाकमान का है. यह सिर्फ हरीश रावत का निर्णय नहीं है. बता दें कि सुनील जाखड़ भी सीएम बनने की रेस में शामिल थे, लेकिन ऐन वक्त पर चरणजीत चन्नी के नाम को आगे कर दिया गया.


शपथ ग्रहण में पहुंच सकते हैं राहुल
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. चन्नी आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा भी शपथ लेंगे, जो पंजाब सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.


चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति होंगे. उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे रंधावा जट सिख और मोजिंद्रा हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की पसंद हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.