नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित रूप से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो समेत पूरे मामले पर एक बार फिर एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'अपने लोगों से ट्वीट्स करवाकर, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



'खुद को बचाने की कोशिशें शुरू'


स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, 'हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाकर, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा.'


उन्होंने आगे लिखा, 'जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.'


स्वाति ने पहली बार मामले में दी थी प्रतिक्रिया


मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. 


उन्होंने आगे लिखा था, 'जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं. BJP वालों से खास गुजारिश है इस घटना पर राजनीति न करें.'


बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. वह आज मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए तीस हजारी अदालत पहुंचीं थीं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.