नई दिल्ली: एक दिन में देश में सामने आ रहे मामलों में से 74.53 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में दर्ज किये जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने रविवार को बताया कि भारत में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान अन्य राज्य हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 67,160 नए मामले सामने आए. उसके बाद उत्तर प्रदेश से 37,944, जबकि कर्नाटक में 29,438 नए मामले मिले.

मंत्रालय के मुताबिक भारत में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 26,82,751 है और यह अब देश के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,29,811 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, देशभर के 551 अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र

देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में से 69.94 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और केरल से हैं. मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और फिलहाल यह 1.13 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में महामारी से 2767 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में से 80.23 मरीज 10 राज्यों से आते थे, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक (676) मौत दर्ज की गईं.

दिल्ली में महामारी से 357 मरीजों की जान गई. भारत में महामारी से अब तक कुल 1,40,85,110 मरीज उबर चुके हैं और बीते 24 घंटों के दौरान 2,17,113 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.