नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के राजौरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी था. इसी दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 4 जवान शहीद हो गए. वहीं, 3 से 4 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें आर्मी अस्पताल शिफ्ट गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्च ऑपरेशन पर गए थे जवान
सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सोमवार को तड़के ऑपरेशन शुरू किया था. इस इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों के मौजूद होने के बारे में जानकारी मिली थी. जब आर्मी का सर्च ऑपरेशन जारी था, तभी आतंकियों ने फायरिंग की. गोली लगने से JCO समेत 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया.


पुंछ में आतंकियों की सर्चिंग में निकली टीम पर फायरिंग
इधर, जम्मू-कश्मीर के ही पुंछ में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार सुबह एनकाउंटर हुआ. डिफेंस PRO ने बताया, 'खुफिया इनपुट मिलने पर सुरक्षाबलों ने पुंछ के सूरनकोट इलाके में डेरा की गली से सटे गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया था, इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ हुई.'



अनंतनाग और बांदीपोरा में 2 आतंकी मारे गए
इधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए दहशतगर्द की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि डार बांदीपोरा के शाहगुंड में हाल में हुई नागरिकों की हत्या में शामिल था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.