श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पुलिस और सेना लगातार आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों की कमर टूट गयी है वे बौखला गए हैं. आतंकवादी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. कुलगाम में आतंकवादियों ने एक सरपंच की हत्या कर दी है. कुलगाम जिले के काजीगुंड ब्लॉक के वेस्सु गांव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरपंच पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमे उनकी मौत हो गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की हुई हत्या


आतंकवादियों में सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है. हमले में घायल होने पर सरपंच को जीएमसी अनंतनाग में एडमिट कराया गया था.


क्लिक करें- जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद मनोज सिन्हा होंगे जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल


जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद इकबाल सोफी ने कहा कि बीजेपी सरपंच सजाद अहमद की मौत अस्पताल आने से पहले हो गई थी. पिछले 48 घंटे के अंदर दूसरे बीजेपी सरपंच पर आतंकियों ने हमला किया है.


4 अगस्त को भी हुआ था हमला



उल्लेखनीय है कि इससे पहले 4 अगस्त की शाम को काजीगुंड अखरान में आतंकियों ने बीजेपी पंच आरिफ अहमद पर हमला किया गया था. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकियों ने 8 जून को कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


गौरतलब है कि जब से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किया गया है तब से सुरक्षाबल आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. लगातार जम्मू कश्मीर शांति की ओर आगे बढ़ रहा है और राज्य में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर को वैश्विक रूप से विकसित बनाना चाहते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर के ही कुछ नेता मजहबी कट्टरपंथी लोगों की सियासत करते हैं जिससे जम्मू कश्मीर को काला ग्रहण लग गया था.