केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे तो होने चाहिए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे तो होने चाहिए. उन्होंने कई फैसलों पर सवाल उठाया.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दो सहकर्मियों को जेल में डालने एवं नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है क्योंकि कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को कोई भी बेवकूफ बना देगा.
पीएम मोदी पर केजरीवाल का प्रहार
मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मेरे दो शानदार मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया. एक सतेन्द्र जैन हैं जिन्होंने दिल्ली की बिजली मुफ्त की, इलाज, दवाइयां मुफ्त कर दीं और मोहल्ला क्लिनिक बनाए. प्रधानमंत्री ने उन्हें जेल में डाल दिया.' उन्होंने कहा, 'दूसरे मनीष सिसोदिया हैं, जिन्होंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी. प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को भी जेल में भेज दिया.'
केजरीवाल ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'जिस दिन सिसोदिया को जेल में भेजा गया, उस दिन मुझे लगा लगा कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे तो होने चाहिए. यदि पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता. अगर प्रधानमंत्री देशभक्त होते तो वह यह नहीं सोचते कि मनीष सिसोदिया किस पार्टी का है. वह सिसोदिया को देश का शिक्षा मंत्री बना देते.'
नोटबंदी को लेकर मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने नोटबंदी पर भी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना जरूरी है. कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को कोई भी बेवकूफ बना देगा ….नोटबंदी कर दो और इससे ‘भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हो जाएगा.' केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मंच से पूछा, 'नोटबंदी से क्या भ्रष्टाचार-आतंकवाद खत्म हुआ?'
इसके जवाब में वहां मौजूद कार्यकर्ताओें ने जोर से कहा, 'नहीं'. केजरीवाल ने कहा, 'पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को अर्थव्यस्था, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान की जानकारी होगी.' उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से पूरे देश में धंधे बंद हो गये, न भ्रष्टाचार खत्म हुआ और न ही आतंकवाद खत्म हुआ.'
'प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना चाहिए'
कोविड-19 संकट के दौरान लोगों से थाली बजाने की अपील करने के लिए भी मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस खत्म करने के लिए आपसे घंटी बजवाई. क्या इससे कोरोना वायरस खत्म होगा? इसलिए भी मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'पुरानी फिल्मों में एक गुंडा, एक ईमानदार इंस्पेक्टर को बुलाता था. मेज पर बंदूक और पैसे रख कर कहता था कि पैसे ले लो वरना गोली मार कर हत्या कर देंगे. भाजपा ने भी यही धंधा चला रखा है. मोदी जी कहते हैं कि भाजपा में आकर भ्रष्टाचार करो या फिर जेल जाओ.'
केजरीवाल ने व्यापमं घोटाले का मुद्दा उठाया
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला व्यापमं (मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाला हुआ. इसमें 45 से अधिक लोग मर गए. प्रधानमंत्री ने किसी को जेल नहीं भेजा. व्यापमं घोटाला दिखाई नहीं दिया क्योंकि (घोटालेबाज भाजपा के) अपने थे सारे.
उन्होंने कहा, 'मोदी जी मैं बताता हूं, ईमानदारी क्या होती है. पंजाब में स्वास्थ्य मंत्री गड़बड़ करता पकड़ा गया. मीडिया और विपक्ष को नहीं पता था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस भेजकर अपने मंत्री को जेल भेज दिया. चाहे हमारे हो, चाहे किसी और पार्टी के, हम जेल भेजते हैं.' केजरीवाल ने कहा कि महाभारत में पांडवों के साथ भगवान कृष्ण थे और कौरवों के पास नारायणी सेना थी. इसी तरह इनके (भाजपा) पास धन-बल-छल सब है और हमारे साथ भगवान कृष्ण हैं.
इसे भी पढ़ें- दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में भारत के 39, सबसे गंदा राजस्थान का ये शहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.