नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में आतंकियों के पुलवामा जैसे हमले की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों पर आईईडी के जरिए हमले की साजिश में लगे हैं. सूचना है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के् नेतृत्व में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकियों ने एक साथ ग्रुप बनाकर हमला करने का प्लान तैयार किया है. बताया जा रहा है कि इस कंबाइन ग्रुप का नाम 'गजवनवी फोर्स' दिया गया है. गजनवी फोर्स में जैश ए मोहम्म्द, लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अद बद्र शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये नया ग्रुप कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आईईडी से हमला कर सकता है. सुरक्षाबलों पर आतंकी, गाड़ी में लगे IED के जरिये हमला कर सकते हैं. ख़ुफ़िया इनपुट के बाद सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है.


पुलवामा अटैक को पूरे हो रहे हैं एक साल
पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. घटना में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर सुनाई दी थी.


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी थी.    


कांग्रेस ने किया शिवाजी का अपमान, शिवसेना ने साधी चुप्पी


पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड के 4 मददगारों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार (12 फरवरी) को पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के मददगार जैश के 4 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. एनआईए ने पिछले साल सितंबर में जैश के आतंकी सज्जाद अहमद खान के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.


इन चारो आतंकियों के खिलाफ 120बी, 121ए के अलावा UAPA की कई धाराओं में चार्जशीट दायर की गई है. जैश का आतंकी मुदस्सिर ही पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था जिसे सेना ने मार्च 2019 में मुठभेड़ में मारा गिराया था.   


जनवरी 2018 से सक्रिय था मुदस्सिर खान
त्राल के मीर मोहल्ला में रहने वाला मुदस्सिर खान 2017 में जैश से जुड़ा था. बाद में नूर मोहम्मद तंत्रे उर्फ 'नूर त्राली ने उसको आतंकवादी संगठन में शामिल कर लिया. नूर त्राली के 2017 में मारे जाने के बाद खान अपने घर से 14 जनवरी, 2018 को लापता हो गया और वह तब से आतंकवादी के रूप में सक्रिय था.


14 फरवरी को पुलवामा में विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारनेवाला आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार लगातार खान के संपर्क में था. ऐसा माना जाता है कि फरवरी 2018 में सुंजावान के सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले में भी वह शामिल था.