इस डिवाइस के जरिए लेखपाल परीक्षा में हो रही थी नकल, माफिया सहित 31 लोग गिरफ्तार
बता दें कि, यूपी लेखपाल परीक्षा में नकल कराने के आरोप में पहली गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है. यहां पर दो सॉल्वर नरेंद्र कुमार पटेल और संदीप पंटेल एक कार में बैठकर परीक्षा के सावालों का जवाब दे रहे थे. पुलिस ने उन दोनों को गु्प्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान कथित रूप से नकल कराने के आरोप में छात्रों, सॉल्वर सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. सॉल्वर ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से परीक्षा में जवाब लिख रहे थे.
प्रयागराज से हुई पहली गिरफ्तारी
बता दें कि, यूपी लेखपाल परीक्षा में नकल कराने के आरोप में पहली गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है. यहां पर दो सॉल्वर नरेंद्र कुमार पटेल और संदीप पंटेल एक कार में बैठकर परीक्षा के सावालों का जवाब दे रहे थे. पुलिस ने उन दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ से मिली जानकारी के कारण रविवार को बाद में कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, गोंडा और बरेली से और गिरफ्तारियां हुईं. गिरफ्तार किए गए सॉल्वर गिरोह के पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई हैं.
ब्लूटूथ के जरिए करा रहे थे नकल
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सॉल्वरों के गिरोह ने अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस दिए थे. ब्लूटूथ डिवाइस इतना छोटा था कि यह कान के बाहर से दिखाई नहीं देता था. ब्लूटूथ डिवाइस का माइक एटीएम कार्ड जैसी चिप में लगा हुआ था और इस कार्ड को बनियान में गले के नीचे रखा गया था.
एसटीएफ ने रैकेट के सरगना विजय कांत पटेल को प्रयागराज जिले के ट्रांसगंगा क्षेत्र के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी सोरों रोड के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने उनके पास से 15 ब्लूटूथ ईयरबड, छह सिम कार्ड, छह ईयरबड सेल, नौ ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, 10 मोबाइल सेट, एक एसयूवी, एक पैन कार्ड, एक डीएल और 620 रुपये नकद भी जब्त किए हैं.
501 सेंटरों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि, लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा रविवार को राज्य के 12 जिलों के 501 केंद्रों पर आयोजित की गई, जिसमें करीब ढाई लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. कुमार ने कहा कि परीक्षा के केंद्र अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में थे.
कई लोगों को नकल करा चुका है माफिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (प्रयागराज) शैलेश कुमार पांडे ने कहा, "रैकेट के सरगना विजय कांत ने पुलिस को बताया कि 2012 में पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास करने के बाद नकल माफिया विजय कांत नकल से जुड़े रैकेट के तौर तरीकों को सीखने के लिए नकल माफियाओं के संपर्क में आया था. 2019 में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद, विजय कांत ने पैसे के बदले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों के चयन में खुद को पूरी तरह से शामिल कर लिया और उनका चयन सुनिश्चित करने में भी कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: कानपुर: कलमा पढ़ाने वाले स्कूल को गंगाजल से किया गया शुद्ध, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.