नई दिल्लीः TMC MP Kalyan Banerjee Funny Viral Video: 18वीं लोकसभा चुनाव की सफल समाप्ति के बाद देश में सदन का पहला सत्र चल रहा है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमले कर रही हैं. सदन में सोमवार 1 जुलाई का दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के चलते काफी हंगामेदार रहा. वहीं, मंगलवार 2 जुलाई का दिन काफी शायराना रहा. एक तरफ जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शायरी के जरिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला, तो दूसरी ओर TMC सांसद कल्याण बनर्जी का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चा में बना TMC सांसद कल्याण बनर्जी का भाषण 
TMC सांसद कल्याण बनर्जी का सदन में भाषण काफी चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने अपने मजाकिया भाषण के जरिए सदन में मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी खींच लिया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी तंज कसा. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था, लेकिन वे 230 पर ही सिमट गए. इसके बाद विपक्ष बार-बार बीजेपी पर इस बात को लेकर तंज कस रहा है. 



कित, कित, कित, कित
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर तंज कसते हुए कहा, कित, कित, कित, कित... इस दौरान वे अपनी हाथों को ऊपर से नीचे लाते रहे. जैसे-जैसे उनकी हाथें नीचे आ रही थी उनकी आवाज वैसे-वैसे कम होती जा रही थी. इसके जरिए वे शायद यह बताना चाह रहे थे कि किस तरह से 400 सीटों का दावा करने वाली बीजेपी 230 पर आकर सिमट गई. 


'आपसे ज्यादा स्मार्ट और जेंटलमैन यहां कोई दूसरा नहीं है'
TMC सांसद कल्याण बनर्जी के इस अनोखे अंदाज को देख सदन में मौजूद सभी सांसदों के ठहाके छूटने लगे. इस दौरान उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला की ओर देखते हुए कहा कि सर मैं आपको ही देख रहा हूं. मैं और किसी को नहीं देख रहा. आपसे ज्यादा स्मार्ट और जेंटलमैन यहां कोई दूसरा नहीं है. यहां बहुत सारे लोग आए हैं, लेकिन मैं उनको नहीं आपको ही देख रहा हूं. सिर्फ आप ही आप हैं मेरे अंदर. 


ये भी पढ़ेंः SEBEX 2: ये है भारत का 'फादर ऑफ ऑल बम', युद्ध हुआ तो कैसे पलटेगा बाजी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.