बर्खास्तगी के मुद्दे पर बोलीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कहा- `मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में...`
TMC MP Mahua Moitra: सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स` पर लिखा कि ‘संसदीय इतिहास में मुझे उस आचार समिति द्वारा निष्कासित किया गया, जिसके अधिकार क्षेत्र में निष्कासन शामिल भी नहीं है. अनैतिक रूप से निष्कासित की जाने वाली पहली व्यक्ति बनने पर गर्व मुझे है
नई दिल्ली: TMC MP Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सांसदी खतरे में पड़ गई है. पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने के मामले में उन्हें निष्कासित किया जा सकता है. अब इस पर महुआ की टिप्पणी भी सामने आई है. उन्होंने दावा किया कि मैं 2024 के चुनाव में बड़े जनादेश के साथ वापसी करूंगी.
क्या-क्या बोलीं?
सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि ‘संसदीय इतिहास में मुझे उस आचार समिति द्वारा निष्कासित किया गया, जिसके अधिकार क्षेत्र में निष्कासन शामिल भी नहीं है. अनैतिक रूप से निष्कासित की जाने वाली पहली व्यक्ति बनने पर गर्व मुझे है. मोइत्रा ने आगे लिखा, 'पहले निष्कासित करें और फिर सरकार से कहें कि वह सीबीआई को सबूत खोजने का निर्देश दे. अपनी मनमर्जी की कंगारू कोर्ट, शुरू से अंत तक बंदरबांट.'
'जीत का अंतर दोगुना होगा'
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, 'वे कहते हैं कि संकट के अच्छे मौके को कभी बर्बाद मत करो. इससे मुझे 2024 में अपनी जीत का अंतर दोगुना करने में मदद मिलेगी.'
अब तक क्या हुआ
एथिक्स कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को महुआ के निष्कासन की सिफारिश की थी. भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता में कमेटी ने अपनी 479 पन्नों की रिपोर्ट को स्वीकार किया, जिसमें निष्कासन की सिफारिश की गई है. माना जा रहा है कि इतिहास में पहली बाद इस तरह किसी संसद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा से निष्कासित होंगी महुआ मोइत्रा? आज शाम होनी है अहम बैठक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.