नई दिल्लीः बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध जारी रखने के लिए अपनी पत्नी को करीब चार साल तक हार्मोनल इंजेक्शन दिए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. लगातार हार्मोनल इंजेक्शन के कारण, 25 वर्षीय महिला का शरीर उसकी उम्र से कहीं अधिक बढ़ गया और उसके चेहरे पर असामान्य बाल उग आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस के अनुसार, बक्सर एसपी के निर्देश पर उदवंतनगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जहां महिला के माता-पिता ने संपर्क किया था, जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक गांव में रहते हैं. महिला की शादी 2018 में भोजपुर जिले के उदवंत नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले एक गांव के मूल निवासी से हुई थी.


भाभी के साथ था अवैध रिश्ता
शिकायत के अनुसार, उस व्यक्ति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है और उसने शादी के तुरंत बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. बाद में, उसने उसके शरीर में हार्मोनल इंजेक्शन लगाना शुरू कर दिया जिससे जटिलताएं पैदा हो गईं. जब अत्याचार बदस्तूर जारी रहा तो महिला ने अपने माता-पिता से शिकायत की लेकिन आरोपी ने उसे पटना के बिहटा ब्लॉक में एक रिश्तेदार के घर में कैद कर दिया.


कमरे में कर दिया था बंद
पीड़िता के भाई के मुताबिक पिछले आठ महीने से आरोपी ने उसकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. बहुत खोजबीन के बाद, वह बिहटा में उस जगह का पता लगाने में कामयाब रहे और अपनी बहन को बचाया. पीडि़ता को बहुत बुरी स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.


उदवंत नगर पुलिस स्टेशन भोजपुर के एसएचओ बैजनाथ चौधरी ने कहा, “हमने बक्सर और भोजपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक प्राथमिकी दर्ज की है और महिला को बचाकर उसके परिवार को सौंप दिया है. फिलहाल जांच चल रही है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.