नई दिल्ली: राजस्थान सरकार ने किन्नरों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश की पहली 'सम्मान योजना' की शुरुआत की है. सरकार की इस योजना में किन्नर सरकारी अस्पतालों में जाकर अपना लिंग परिवर्तन करा पाएंगे. साथ ही उनको इसके लिए किसी भी तरह की कोई फीस भी नहीं देनी होगी. इसके लिए सरकार की तरफ से किन्नरों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान सरकार की ऐतिहासिक पहल


राजस्थान सरकार ने किन्नरों को महिला या पुरुष बनाने के लिए देश मे पहली बार सम्मान योजना की शुरुआत की है. सम्मान योजना के तहत किन्नरों का लिंग बदलने के लिए सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन किए जाएंगे. इसके लिए किन्नरों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा. साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा लिंग बदलने के लिए सर्जरी करवाने वाले ट्रांसजेंडर्स को 2.50 लाख रुपये तक की सरकारी आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. 


सरकार ने बनाया उत्थान कोष


राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने किन्नरों की सम्मान योजना के लिए उत्थान कोष बनाया है. इसमें 10 करोड़ रुपये रहेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुतबिक सरकार द्वारा किन्नरों का ऑपरेशन या तो निशुल्क कराया जाएगा या फिर सरकार इसके लिए 2.5 लाख रुपये देगी. इच्छुक पात्र ट्रांसजेंडर सामाजिक अधिकारिता न्याय विभाग में आवेदन करके अपनी सर्जरी करा सकेंगे. 


ऐसे होती है सर्जरी


किन्नरों को महिला या पुरुष बनाने वाली सर्जरी से सबसे पहले ये चेक किया जाता है कि जिसका ऑपरेशन किया जाना है उसमें महिला हार्मोंस ज्यादा हैं या फिर पुरुष. इसके बाद फिर सर्जरी शुरू की जाती है. महिला बनाने के लिए  वेजाइनोप्लास्टी, क्लाइटेरो, लेबियोप्लास्टी, पिनेक्टॉमी और ऑर्किडेक्टोमी प्रक्रिया होती है. जबकि पुरुष बनाने के लिए पीनाइल एवं स्क्रोटल, री-कंस्ट्रक्शन की प्रक्रिया होती है. 


यह भी पढ़ें: केम गौड़ा का निधन, पीने का पानी न मिलने पर 16 झीलों का निर्माण कर डाला था, पीएम मोदी थे फैन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.