कराची: पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में रात भर पुलिस की हिरासत में रहने के बाद टीवी का एक पत्रकार मंगलवार की सुबह वापस लौट आया. टेलीविजन पत्रकार को पुलिस सादे कपड़े में जबरदस्ती ले गयी थी. पत्रकार के सहयोगियों ने इसकी जानकारी दी. नफीस नईम के जबरन लापता होने की पाकिस्तान के पत्रकार संघ और उसके सहयोगियों ने निंदा की थी. हालांकि नईम ने रात भर की अपनी नजरबंदी पर कोई टिप्पणी नहीं की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दिया ये आदेश


पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया और न ही इस बात की पुष्टि की गई कि नईम को कौन ले गया था. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सोमवार देर रात कहा कि उन्होंने अधिकारियों को नईम का पता लगाने और उन्हें बरामद करने का आदेश दिया था, जिसके बाद नईम को छोड़ दिया गया.


नईम के सहयोगियों ने कही ये बात


नईम के सहयोगियों ने सरकार से उनके लापता होने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. नईम ‘आज न्यूज’ टेलीविजन में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों में कई लोगों ने उन्हें सोमवार को उनके घर के पास एक बाजार से हिरासत में ले लिया, उन्हें पुलिस वाहन में डाला और वहां से चले गए. 
टेलीविजन स्टेशन ने कहा, ‘‘अगर किसी व्यक्ति ने कानून के खिलाफ कार्रवाई की है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ गिरफ्तारी के बाद नईम के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं हो पाई थी. हालांकि पाकिस्तान सरकार इस बात पर जोर देती है कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करती है.''


टेलीविजन स्टेशन का बयान


टेलीविजन स्टेशन ने कहा, ''मानवाधिकार समूह अक्सर पाकिस्तान की नागरिक और सैन्य समर्थित सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस पर पत्रकारों को परेशान करने और उन पर हमला करने का आरोप लगाते हैं.'' बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल मचा हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार पर हमलावर रहते हैं.


पाकिस्तान में जारी है राजनीतिक उथल-पुथल


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मौजूदा सरकार को अमेरिका प्रयोजित सरकार करार देते हैं. इसके अलावा मौजूद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को आए दिन अपने बयानों के जरिए घेरते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- दूल्हे ने दुल्हन को स्टेज पर मारा तेज मुक्का लोग रह गए भौंचक, पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.