Congress official twitter account locked: नई दिल्लीः Twitter पिछले कई महीनों से भारत में विवादों का सामना कर रहा है, अब उसकी नई कार्रवाई सामने आई है. Twitter ने कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट को लॉक कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई कांग्रेस नेताओं के हैंडल पर एक्शन
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि Twitter ने पार्टी के आधिकारिक हैंडल @INCIndia को लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी पार्टी ने अपने फेसबुक पेज के जरिए भी दी है. पार्टी ने यह भी कहा है कि पार्टी और उनके नेता इनसे डरने वाले नहीं हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट इससे पहले ऐसी ही कार्रवाई राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कर चुकी है. 


क्या इसलिए Twitter ने की कार्रवाई? 
इस मामले को बीते दिनों दिल्ली के एक चर्चित मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसमें एक नाबालिग की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते इस बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता और उसके परिवार की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.


कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट
कांग्रेस ने अपने लॉक किए गए ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर फेसबुक पेज पर शेयर किया है और लिखा है- 'जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे. हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश हैं, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे. अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे. जय हिंद...सत्यमेव जयते.'


कई नेताओं के नाम भी शामिल
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया था कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है. पार्टी ने कहा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.