उपराष्ट्रपति के हैंडल पर Blue Tick बहाल, RSS प्रमुख का भी वैरिफाइड बैज हटाया
Twitter की ओर से की गई इस कार्रवाई के पीछे तर्क दिए जा रहे हैं कि User ने अपने हैंडल को Active नहीं रखा है.
नई दिल्लीः Twitter ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के भी निजी ट्विटर हैंडल से Blue Tick हटा दिया है. शनिवार सुबह Twitter ने देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और RSS के कई नेताओं के निजी ट्विटर हैंडल से Blue Tick हटा दिया था. हालांकि इस फैसले पर बवाल बढ़ने के बाद ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल पर दोबारा ब्लू टिक लगा दिया है.
भारतीय User जता रहे हैं नाराजगी
Twitter की ओर से की गई इस कार्रवाई के पीछे तर्क दिए जा रहे हैं कि User ने अपने हैंडल को Active नहीं रखा है. ट्विटर से ब्लू टिक हटाने का मतलब होता है कि कंपनी ने उस अकाउंट को अनवेरिफाई कर दिया है. RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत आरएसएस के कई नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाने के पीछे यही तर्क दिया जा रहा है.
दूसरी ओर इस कार्रवाई से नाराज भारतीय User बड़ी संख्या में ऐसे हैंडल की तस्वीरें सामने रख रहे हैं, जो लंबे से Active नहीं हैं, लेकिन उनका Blue Tick बैज बरकरार है.
यह भी पढ़िएः विश्व पर्यावरण दिवस: पीएम मोदी ने दिया 'One Sun, One World, One Grid' का विजन
उपराष्ट्रपति का Blue Tick बहाल किया
ट्विटर के प्रवक्ता के मुताबिक, हमारी सत्यापन नीति के अनुसार, यदि खाता निष्क्रिय हो जाता है, तो ट्विटर ब्लू टिक को हटा सकता है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल के ब्लू टिक को बहाल कर दिया है. Twitter और केंद्र सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
नई सोशल मीडिया गाइडलाइंस को लागू नहीं करने को लेकर पिछले कई दिनों से देश में घमासान मचा हुआ है. ट्विटर ने आज सुबह एम.वेंकैया नायडू के ट्विटर हैंडल के ब्लू टिक को हटा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवाद बढ़ने की वजह से थोड़ी देर बाद ही ट्विटर ने नायडू के अकाउंट का ब्लू-टिक री स्टोर कर दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.