नई दिल्ली: लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनातनी लगातार जारी है. पूरी दुनिया की नजर इस समय लद्दाख और LAC पर है. इस बीच ट्विटर (Twitter) ने एक विवाद को जन्म दे दिया. Twitter ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाया था. इस पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई है और ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए एक चिट्ठी लिखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर के CEO को लिखी चिट्ठी


उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी (Twitter CEO Jack Dorsey) को चिट्ठी लिखी है जिसमें ट्विटर द्वारा भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखने पर भारत सरकार की आपत्ति दर्ज कराई गई है. सचिव अजय साहनी ने ट्विटर (Twitter) को स्पष्ट शब्दों में ये भी कहा है कि ट्विटर को भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. ट्विटर द्वारा भारत की सम्प्रभुता और अखंडता- जो नक्शे द्वारा भी परिलक्षित होती है, के साथ किया गया अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा और ये कानून का भी उल्लंघन होगा.


क्लिक करें- Delhi Riots: ताहिर हुसैन को झटका, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका


जानिये पूरा मामला


गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर लेह की जिओ-टैग लोकेशन को जम्मू कश्मीर-चीन में दिखाया था. इस पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है. आईटी सचिव अजय साहनी (Ajay Sawhney)ने ट्विटर को साफ किया है कि लेह, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा है और लद्दाख तथा जम्मू कश्मीर भारत के अभिन्न हिस्से हैं, जो भारत के संविधान द्वारा शासित है.


ट्विटर को दी चेतावनी


ट्विटर को कड़ी चेतावनी देते हुए आईटी सचिव अजय साहनी ने लिखा कि ऐसे कार्यों से न सिर्फ ट्विटर की साख गिरती है बल्कि ट्विटर की तटस्थता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं. सोशल साइट को भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. भारत की संप्रभुता और अखंडता के साथ किया गया अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234