नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर 2 घुसपैठियों सहित पाक नागरिक को मार गिराया गया. पत्रकारों से बात करते हुए ब्रिगेडियर पुनीत डोभाल ने कहा कि 30 अगस्त की तड़के भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुफिया जानकारी मिली थी
ब्रिगेडियर पुनीत डोभाल ने बताया कि एलओसी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई एक विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी . तुरंत त्वरित कार्रवाई दल को सक्रिय किया गया और आतंकवादियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद आतंकवादियों ने भारी मात्रा में गोलियां चलाईं, जिससे भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा जवाबी कार्रवाई की . जिसमें दो आतंकवादी मारे गए .


मिले कई हथियार
उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी का शव, एक एके 56 राइफल, पांच मैगजीन, 133 राउंड एके सीरीज गोला बारूद, चार हथगोले, 13,370 रुपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा और पाकिस्तान के महापंजीयक द्वारा जारी एक आई कार्ड के साथ बरामद किया गया है . जिसका नाम मोहम्मद अकरम है, जो पाकिस्तान का निवासी था .


ब्रिगेडियर पुनीत डोभाल ने कहा कि गोलाबारी के तुरंत बाद इलाके की विस्तृत तलाशी के दौरान नियंत्रण रेखा के पार एके सीरीज राइफल और गोला-बारूद के साथ एक अन्य आतंकवादी का शव देखा गया .


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.