लखनऊ: उत्तरप्रदेश में चुनाव से पहले योगी सरकार ने छात्र छात्राओं को 1 करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की घोषणा की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सीएम योगी ने छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे थे. 


खुद सीएम योगी लगातार चुनावी जनसभाओं में इस योजना पर अपनी सरकार की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि कई छात्र अपने स्मार्ट फोन और टैबलेट OLX पर बेंच रहे हैं. 


60 हजार छात्रों को मिले थे स्मार्टफोन और टैबलेट 


लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम में 60 हजार छात्र छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए थे. अब छात्रों द्वारा इन टैबलेट को बेचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.


OLX पर हो रही खुलेआम बिक्री


OLX पोर्टल पर जहां कोई भी व्यक्ति किसी भी सामान को बेच सकता है या फिर खरीद सकता है, वहां कई छात्रों ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिये गये इन टैबलेट्स को बेचना शुरू कर दिया है.


OLX पर कई ऐसे विज्ञापन लोगों ने डाले हैं जिनमें उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा दिये गए टैबलेट और स्मार्टफोन लोग बेच रहे हैं.


गौरतलब है कि अभी योगी सरकार द्वारा 1 करोड़ स्मार्टफोन टेबलेट्स में से सिर्फ 60 हजार यानी 0.6% ही बांटे गए हैं. हालांकि कुछ ऐसा ही वाकया 2017 के चुनावों से पहले सामने आया था.


ये भी पढ़ें- भारत का जोरदार पलटवार, 199 पर दक्षिण अफ्रीका को समेटा


उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 12वीं के छात्रों को लैपटॉप बांटे थे तब भी ऐसे ही कई छात्रों के लैपटॉप बेचने की खबरे सामने आई थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.