नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत (Supreme Court) अपने जजों के बंगलों पर आने वाले बंदरो को डराने के लिए कुछ लोगों की नियुक्ति करने जा रही है. ऐसे लोगों के लिए टेण्डर भी जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जारी किये गये इस टेण्डर के अनुसार, बंदरों को डराने वालों को सुप्रीम कोर्ट के जजों के नई दिल्ली स्थित आवासीय बंगलों पर तैनात किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंदरों को डराने वालों की सेवाएं प्रदान करने के लिए एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है. इसकी विस्तृत जानकारी आपको सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर मिल सकती है. 


आवेदन की अंतिम तिथि है 24 मार्च


टेण्डर के लिए जारी किये गये नोटिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के अतिथि गृह सहित न्यायाधीशों के आवासीय बंगलों में बंदर डराने वालों के लिए दिल्ली और एनसीआर की प्रतिष्ठित 'हाउसकीपिंग एजेंसियों' से मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गयी है. ये निविदा आगामी 6 माह के लिए आमंत्रित कि गयी है जिसे आवश्यक होने पर बढाई भी जा सकती हैं. निविदा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 मार्च रखी गई है.


जजों के आवास में होगी नियुक्ति


सुप्रीम कोर्ट के अधिकांश न्यायाधीशों के बंगले सुप्रीम कोर्ट के 3-4 किलोमीटर के दायरे में बसे हुए है. इन बंगलो में सभी तरह की सुविधाएं शामिल होती है. सभी सुप्रीम कोर्ट जजों के इन बंगलो पर उनके लिए कार्यालय ​के साथ साथ एक बड़ी लाइब्रेरी भी होती है. भूतल पर बने सभी बंगले ब्रिटिश काल में निर्मित हैं जिनका कई बार नवीनीकरण हो चुका है. ये बंगले बेहद खुले में बने हैं और हर बंगले में कई तरह के पेड़ लगे हैं. 


नोटिस में आगे कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट से 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में बंगलों की अनुमानित संख्या 35 से 40 है और आवश्यकता के अनुसार बंदरों को डराने वालों को तैनात किया जाएगा. गर्मी के दिनों में इन बंगलों में घने पेड़ों और छाव के चलते ​सैकड़ों की तादाद में बंदर घुस आते हैं जिसके चलते कई बार बंगलो में कार्यरत कार्मिको और स्टॉफ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते गर्मी आने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इन बंदरो को भगाने के लिए डराने वालो के लिए टेण्डर जारी किया है.


ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने बताया, किसकी वजह से खेल पा रहे हैं 100वां टेस्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.