Video: प्रपोजल रिजेक्ट किया तो लड़की को दौड़ाकर दरांती से किया हमला, गिरफ्तार
पुणे से एक चौंका देने वाली वारदात का वीडियो सामने आया है. सदाशिव पेठ इलाके में पेरुगेट पुलिस चौकी से महज कुछ ही कदम की दूरी एक व्यक्ति ने व्यस्त सड़क पर अपनी महिला मित्र पर हंसिए (दरांती) से हमला कर दिया.
पुणेः पुणे से एक चौंका देने वाली वारदात का वीडियो सामने आया है. सदाशिव पेठ इलाके में पेरुगेट पुलिस चौकी से महज कुछ ही कदम की दूरी एक व्यक्ति ने व्यस्त सड़क पर अपनी महिला मित्र पर हंसिए (दरांती) से हमला कर दिया. एकतरफा प्यार में पागल युवक ने आपा उस समय खो दिया जब छात्रा ने उसके प्यार के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया. मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
दरांती लेकर दौड़ाया
पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय पीड़िता सड़क पर अपने एक दोस्त के साथ स्कूटर पर यात्रा कर रही थी. वहीं 22 वर्षीय हमलावर शांतनु एल जाधव एक मंदिर के पास उसके इंतजार में बैठा था, उसने उससे रोड पर चलते बात करने की मांग की. जब लड़की ने बात करने से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में अपने बैग से दरांती निकाली और उस पर हमला कर दिया. आरोपी को लड़की के पीछे दरांती के साथ दौड़ते हुए देखा जा सकता है. कुछ अन्य राहगीर भी इस घटना को देखकर चौंक गए. जबकि लड़की को दोस्त, जिसे उसने धमकी दी थी, वह विपरीत दिशा में भाग गया.
लड़की हो गई घायल
घायल लड़की ने जाधव को धक्का देने की कोशिश की, चिल्लाई, अपने कॉलेज की ओर भागने लगी] लेकिन वह उसके पीछे झपटा और हथियार से उस पर कम से कम दो बार हमला किया, जिससे उसके हाथ और सिर पर चोट आई. तभी, वहां से गुजर रहे एक अन्य स्थानीय छात्र लेशपाल जावलगे ने देखा कि लड़की के कपड़ों पर खून लगा है और वह चिल्ला रही है. जाधव उसका पीछा कर रहा है.
लोगों ने पुलिस को सौंपा
तभी जावलगे ने जाधव का पीछा किया, और उसे सड़क पर गिरा दिया. अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और जाधव को पकड़ने में जावलगे की मदद की. लोगों ने पकड़कर जाधव को सदाशिव पेठ पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस ताजा घटना से शहर के लोग हैरान हैं और महिलाओं की सुरक्षा पर नए सवाल खड़े कर दिए.पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जाधव को जानती थी, लेकिन वह कुछ समय से उसे परेशान कर रहा था. उसने में शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन मैंने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. जिसके बाद वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा. मैंने उसके परिवार से भी इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने राज्य और पुणे में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार की आलोचना की. अजित पवार कहा कि पुणे एक शैक्षणिक शहर के रूप में अपनी सुसंस्कृत छवि के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यहां बड़े पैमाने पर अपराध हो रहे हैं. दिनदहाड़े छात्राओं पर हमले हो रहे हैं. अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.