विनेश फोगाट पदक मामले पर CM सैनी ने साधा निशाना, बोले- राजनीति कर रहे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सीएम सैनी ने कहा-विनेश फोगाट पर हमें गर्व है. वह हरियाणा की बेटी हैं. हम उनके साथ हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं.
पानीपत. ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट डिस्क्वालिफिकेशन पर देश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. विनेश को कुश्ती के फाइनल में मुकाबले में वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. अब इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि हुड्डा विनेश फोगाट के मामले में राजनीति कर रहे हैं.
'विनेश फोगाट पर हमें गर्व'
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा-विनेश फोगाट पर हमें गर्व है. वह हरियाणा की बेटी हैं, जिसने पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. हम उनके साथ हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं. वह कह कह रहे हैं कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए. मैं उनको कहना चाहता हूं कि पहले भी देश में गोल्ड मेडल आए हैं, तब तो वो सत्ता में थे. उस समय उन्होंने विजेता खिलाड़ी को राज्यसभा भेजने की बात क्यों नहीं की थी?
'पहले की कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना'
सैनी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी से पहले कांग्रेस की सरकार थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने कभी लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया. हुड्डा राज में प्रदेश की जनता विकास से वंचित रही. लोगों को प्रताड़ित किया जाता था. लोग हुड्डा के शासनकाल को नहीं भूले हैं. प्रदेश की जनता आने वाले समय में उनको सबक सिखाने का काम करेगी.
विधानसभा चुनाव को लेकर सैनी ने कहा-जो भी घोषणाएं हो रही है, वह जनता के हित में की जा रही है. बीजेपी प्रदेश के हित के लिए कार्य कर रही है. राज्य की जनता के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे के लिए खुले हैं. मैं 24 घंटे जनता की समस्याएं सुनता हूं. प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधान सेवक के रूप में शपथ ली है.
यह भी पढ़िएः कौन है हिंदुओं का कट्टर विरोधी खालिद हुसैन, जिसे मोहम्मद यूनुस ने बनाया धार्मिक मामलों का मंत्री
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.