‘महिलाओं के साथ चलो’, ये है राहुल के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में आज का विषय
सुबह पैदल मार्च के दौरान राहुल गांधी के साथ महिला कांग्रेस की नेता शोभा ओझा और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन भी मौजूद रहीं. नटराजन ने कहा, ‘‘आज की यात्रा का विषय ‘महिलाओं के साथ चलो’ है.’’
झालार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 10 वें दिन में प्रवेश कर गई है. शुक्रवार की सुबह भारत जोड़ो यात्रा आगर मालवा जिले के लिए रवाना हुई. यात्रा सुबह करीब छह बजे उज्जैन के बाहरी इलाके झालार गांव से दोबारा शुरू हुई है. सुबह मार्च के दौरान राहुल गांधी के साथ महिला कांग्रेस की नेता शोभा ओझा और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन भी मौजूद रहीं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी यात्रा में शामिल हुए.
आज की थीम
मीनाक्षी नटराजन ने कहा, ‘‘आज की यात्रा का विषय ‘महिलाओं के साथ चलो’ है.’’ उन्होंने कहा कि चाय के दौरान, राहुल गांधी ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के एक समूह के साथ बातचीत की. इसमें स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थीं. यात्रा सुबह करीब दस बजे समुरा खेड़ी गांव में विराम लेगी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोपहर के विराम के बाद यह साढ़े तीन बजे आगर मालवा जिले के आगर छावनी चौक पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यात्रा का अगला रात्रि विश्राम कासी बरदिया गांव में होगा. ब्रिगेडियर प्रदीप यदु (रिटायर्ड) और उनके दल ने रास्ते में राहुल गांधी से मुलाकात की और सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की.
अब तक का सफर
सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस का यह व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू हुआ था. राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा महाराष्ट्र से गुजरने के बाद ‘‘दक्षिण का द्वार’’ कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्यप्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी. यह यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले, 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी.
मध्य प्रदेश में यात्रा अब तक बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर और उज्जैन जिलों से होकर गुजरी है. मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उज्जैन में मंगलवार को देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर के दर्शन किए. इससे पहले, उन्होंने खंडवा जिले में एक अन्य ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
ये भी पढ़ें: बच्चे पैदा होने से पहले बोलते कि पूछो आजम से..., विवादित बयान के बाद आजम खान पर केस दर्ज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.