नई दिल्ली: Weather Update: नए साल के मौके पर दिल्ली NCR समेत देशभर के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. एक ओर पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ शीतलहर जारी है. मौसम विभाग ने आज बुधवार 1 जनवरी 2025 को दिल्ली NCR, हरियाणा, हिमाचल और पंजाब-यूपी समेत कई राज्यों में कोहरे को लेकर चेतावनी दी है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में घने कोहरे से आफत 
दिल्ली NCR में 1 जनवरी 2025 की सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के अधिकतर इलाको में बुधवार को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं दोपहर के समय हवा की रफ्तार 14-18Km तक बढ़ सकती है. वहीं राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


कश्मीर में गिरा पारा 
कश्मीर में भी ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने घाटी में 1 जनलरी 2024 को हल्की से मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक 1-2 जनवरी 2025 को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. 3-6 जनवरी 2025 तक कई जगहों पर बर्फबारी रहने वाली है. 


यूपी में चलेगी शीतलहर 
उत्तर प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य के 50 से जिलों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने और दिन का टेंपरेचर 15 डिग्री रहने से तापमान में काफी कमी आई है.  


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)


यह भी पढ़िएः Aaj ka Rashifal: वृष को बिजनेस में मिलेगा फायदा, जानिए मेष से मीन तक का 30 दिसंबर का राशिफल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.