नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR में कड़ाके की ठंड के बीच दोपहर में हल्की धूप के दर्शन हो रहे हैं, हालांकि भयंकर सर्दी के कारण ये धूप दिल्लीवासियों के लिए बेअसर साबित हो रही है. उत्तर भारत में अभी भी सर्दी से बूरा हाल है. वहीं कश्मीर और हिमांचल में बर्फबारी भी जारी है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में कोहरे का प्रकोप 
राजधानी दिल्ली और NCR में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. सुबह के समय धुंध की परत बिछी रहती है. वहीं तापमान में 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 10 जनवरी 2024 तक दोपहर के समय शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं 9-10 जनवरी 2025 को घना कोहरा छाए रहेगा और 11-12 जनवरी 2025 को हल्की बारिश हो सकती है. 


पहाड़ों पर बर्फ ने बढ़ाई ठंड 
हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में इस साल अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिल रही है. न्यूनतम तापमान के कारण घने कोहरे में बढ़त देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं 10-12 जनवरी 2025 तक बारिश की संभावना है. 


पंजाब-हरियाणा में छाया कोहरा 
दिल्ली से सटे पंजाब-हरियाणा में भी इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है. दोनों राज्यों में कोहरा छाया हुआ है. पंजाब के अमृतसर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब का संगरूर क्षेत्र बेहद ठंडा रहा है. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.  


ये भी पढ़ें- Longest Rivers of India: ये हैं भारत की 8 सबसे लंबी नदियां, जानें- कहां होंगे दर्शन?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.