Weather Update: ठंड के साथ खतरनाक कोहरा थामेगा वाहनों की रफ्तार, इन राज्यों के लिए 10 जनवरी तक अलर्ट जारी
IMD Alert for Fog: मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहा, तापमान में भारी गिरावट आई और दृश्यता कम हो गई. दिल्ली में AQI 326 रहा, जिसे `बहुत खराब` श्रेणी में रखा गया. कम दृश्यता के कारण दिल्ली के हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें लेट हुईं.
Weather Update India: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय 10 जनवरी तक घने से लेकर बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की.
बुधवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, शहर में शीतलहर चलने से तापमान में भारी गिरावट आई और सर्द हवाएं चलने से दृश्यता कम हो गई.
IMD के अनुसार, दिन में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, साथ ही 'बहुत घना कोहरा' भी रहेगा.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता
इस बीच, बुधवार को सुबह 6 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 326 रहा, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच का AQI 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
पीटीआई ने बताया कि मंगलवार को कम दृश्यता की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर काफी व्यवधान हुआ, जिसके कारण 300 से अधिक उड़ानें लेट हुईं. देरी के बावजूद, पूरे दिन किसी भी उड़ान को डायवर्ट नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- क्या बांग्लादेशी सैनिकों ने कब्जा लिया भारत का 5 किलोमीटर तक का क्षेत्र? दावे पर BSF ने दिया जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.