कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने रविवार को जिलाधिकारियों से कहा कि वे स्कूल की वर्दी को लेकर निर्देशों का पालन करने के बारे में सरकारी स्कूलों से संवाद करें. एक नोटिस में कहा गया है कि एमएसएमई के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) निर्दिष्ट रंगों की वर्दी, लोगो, स्कूल बैग और जूते तैयार करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीले और सफेद रंग की यूनिफॉर्म
जानकारी के मुताबिक इस आदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के स्टूडेंट्स की ड्रेस नीले और सफेद रंग की होगी. 


बेहद खास है इसका लोगो
साथ ही नए ड्रेस कोड में बंगाल सरकार का 'बिस्वा बांग्ला' लोगो भी होगा. बताया जा रहा कि इस ड्रेस को डिजाइन खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है. राज्य सरकार की ओर से छात्रों को दिए जा रहे स्कूल बैग पर भी ये लोगो नजर आएगा.

ये भी पढ़िए- कौन बनेगा गोवा का मुख्यमंत्री? आज होगा नाम का ऐलान
 


किस क्साल की कैसी यूनिफॉर्म
प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के लड़कों के लिए सफेद शर्ट और नेवी ब्लू पैंट होगी. वहीं इन क्लास की लड़कियों के लिए नेवी ब्लू फ्रॉक और सलवार कमीज के साथ सफेद शर्ट यूनिफॉर्म कोड तय किया गया है. कक्षा तीन से 5वीं तक शर्ट और स्कर्ट के दो सेट दिए जाएंगे, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक सलवार और कमीज के दुपट्टे के दो सेट दिए जाएंगे. एक अधिकारी ने कहा, ''एसएचजी द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों, रंग और डिजाइन के अनुसार वर्दी, बैग और जूते का निर्माण पूरा होने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा.'' अधिकारी ने कहा कि तब तक मौजूदा वर्दी का इस्तेमाल जारी रहेगा. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.