कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अगले महीने पश्चिम बंगाल में जन सभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत ये जन सभाएं आयोजित की जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक-एक रैली को संबोधित करेंगे टॉप 3 नेता
मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जून में उत्तर और दक्षिण बंगाल में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे. तारीख और आयोजन स्थल तय किया जाना अभी बाकी है.’ 


जून महीने में 294 सभाएं
भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई ने अभियान के तहत 1,000 मंडलों में इतनी ही संख्या में बड़ी और छोटी जन सभाएं करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘इन 1,000 जन सभाओं में 294 जून महीने में आयोजित की जाएंगी.’


नजदीक आ रहे हैं पंचायत चुनाव
मजूमदार ने कहा कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, और सुशील मोदी राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रैली किये जाने से हमारे अभियान को मजबूती मिलेगी.’ 


इसे भी पढ़ें- Jammu Kashmir में सेना ने आतंकियों के प्लान की साजिश को किया नाकाम, 3 आतंकी घायल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.