आरक्षण, आंबेडकर विवाद और खड़गे की काट... दलित को मिलेगी बीजेपी की कमान? ये 3 नाम हैं सबसे आगे!
बीजेपी को फरवरी 2025 तक अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. रिपोर्ट्स में इस बाद का दावा किया जा रहा है. इससे पहले 50 फीसदी राज्यों में पार्टी संगठन के चुनाव होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदलेंगे. लेकिन हर किसी की दिलचस्पी इस बात पर है कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
नई दिल्लीः बीजेपी को फरवरी 2025 तक अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. रिपोर्ट्स में इस बाद का दावा किया जा रहा है. इससे पहले 50 फीसदी राज्यों में पार्टी संगठन के चुनाव होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदलेंगे. लेकिन हर किसी की दिलचस्पी इस बात पर है कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
दलित समुदाय से होगा बीजेपी अध्यक्ष?
मौजूदा समय में बीजेपी अध्यक्ष का पद जेपी नड्डा संभाल रहे हैं. उनका कार्यकाल 2023 में खत्म हो चुका है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था. अगला बीजेपी अध्यक्ष बनाने की कवायद ऐसे समय में चल रही है जब संसद में अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. वहीं राजनीति विश्लेषकों ने अनुमान लगाया कि लोकसभा चुनाव के समय संविधान और आरक्षण आदि के मुद्दे के चलते बीजेपी को दलित समुदाय का पूरा साथ नहीं मिल पाया था. इसके चलते पार्टी की सीटें भी कम हो गई थीं.
किन नामों पर विचार कर सकती है पार्टी
वहीं बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस के पास मल्लिकार्जुन खड़गे के तौर पर दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अध्यक्ष हैं. ऐसे में एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि बीजेपी दलित समुदाय के किसी नेता को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. अगर पार्टी इस योजना के साथ आगे बढ़ती है तो तीन चेहरे ऐसे हैं जिनके नामों पर विचार किए जाने की संभावना सबसे अधिक है.
अर्जुन राम मेघवालः केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं. वह पूर्व में केंद्रीय जल संसाधन और गंगा विकास मंत्री का पद संभाल चुके हैं.
दुष्यंत गौतमः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम हरियाणा से राज्यसभा सदस्य हैं. वह लंबे समय से पार्टी के एससी मोर्चे से जुड़े हुए हैं.
बेबी रानी मौर्यः बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. इससे पहले वह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाल चुकी हैं.
वैसे अगर बीजेपी में दलित अध्यक्ष की बात करें तो पार्टी के पांचवे अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.