मोदी सरकार के बाद संघ में भी बड़ा बदलाव, कृष्णगोपाल की जगह लेंगे अरुण कुमार
भाजपा और संघ के बीच समन्वयक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे डॉ. कृष्णगोपाल की जगह अरुण कुमार को दे दी गई है.
नई दिल्ली: हाल ही में मोदी सरकार में कई बड़े मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई और कई नये सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. इसके बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अहम बदलाव किया है. भाजपा और संघ के बीच समन्वयक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे डॉ. कृष्णगोपाल की जगह अरुण कुमार को दे दी गई है.
सह सरकार्यवाह हैं अरुण कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के बीच संपर्क और समन्वय की कमान अब सह सरकार्यवाह (ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी) अरुण कुमार देखेंगे. अभी तक यह जिम्मेदारी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल देख रहे थे. आरएसएस में एक और महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है.
ओडिशा और बंगाल के क्षेत्रीय प्रचारक प्रदीप जोशी को अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी मिली है. यह निर्णय आरएसएस की चित्रकूट में चल रही अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में लिया गया. आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आईएएनएस से हुई बातचीत में इन नियुक्तियों की जानकारी दी है.
RSS के संगठन में हो चुका है बदलाव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक में बीते मार्च में नेतृत्व परिवर्तन हो चुका है. मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में सुरेश भैय्याजी जोशी के कार्यमुक्त होने के बाद दत्तात्रेय होसबाले को नया सह कार्यवाह (महासचिव) चुना गया था.
मोहन भागवत की मौजूदगी में अरुण कुमार को मिली जिम्मेदारी
उस दौरान दत्तात्रेय होसबाले ने अपनी नई टीम की भी घोषणा की थी. तभी से माना जा रहा था कि संघ और भाजपा के बीच समन्वय की जिम्मेदारी देख रहे सर सरकार्यवाह (ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी) डॉ. कृष्णगोपाल की जगह नए चेहरे को मौका मिल सकता है. कहा जा रहा था कि कृष्णगोपाल को यह जिम्मेदारी तत्कालीन सहकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी के समय मिली थी और अटकलें लग रही थीं कि दत्तात्रेय होसबाले नई टीम में शामिल किसी सह सरकार्यवाह को यह जिम्मा सौपेंगे.
ये भी पढ़ें- काउंटी क्रिकेट में ओपनिंग बॉलिंग कर अश्विन ने रचा इतिहास
इस बीच सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में चल रही चित्रकूट बैठक में संघ से भाजपा के संपर्क अधिकारी की जिम्मेदारी के लिए रविवार को अरुण कुमार को चुना गया. गौरतलब है कि अरुण कुमार बीते मार्च में ही सह सरकार्यवाह चुने गए थे.ऐसे में अब वह संघ और भाजपा के बीच समन्वय की भी जिम्मेदारी देखेंगे.
सरकार और संघ के बीच सेतु का काम करता है समन्वयक
बता दें कि संघ से भाजपा के बीच समन्वय की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.भाजपा से जुड़े हर मुद्दे पर संघ के संपर्क अधिकारी की राय को काफी अहमियत मिलती है. यही वजह रही कि भाजपा की राजनीति में डॉ. कृष्णगोपाल के भी कई फैसलों की अहमियत होती थी.सूत्रों का कहना है कि संघ अपनी मंशा को संपर्क अधिकारी के माध्यम से ही भाजपा नेतृत्व को बताता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.