Dolly Chaiwala: कौन है डॉली चायवाला, जिसकी चाय के मुरीद हुए बिल गेट्स
Bill Gates with Dolly Chaiwala: डॉली चायवाला बीते 16 साल से नागपुर के सिविल लाइंस इलाके में चाय की दुकान चला रहा है. डॉली की वेशभूषा काफी चर्चा में रहती है. उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
नई दिल्ली: Bill Gates with Dolly Chaiwala: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शामिल बिल गेट्स इन दिनों भारत आए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे महाराष्ट्र के नागपुर में एक चाय बेचने वाले से कहते हैं, 'वन चाय प्लीज'. इसके बाद चाय बेचने वाला उनके सामने स्टाइल से गरमा-गरम चाय पेश करता है. इसके बाद बिल गेट्स चाय की चुस्की का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. बिल गेट्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कौन है डॉली चायवाला? (Who is Dolly Chaiwala)
बिल गेट्स जिस चाय वाले से चाय मांगते हैं, उसका नाम 'डॉली चायवाला' है. वह अक्सर अपनी यूनिक स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. डॉली नागपुर के सदर इलाके में चाय बेचता है. उसने 10वीं तक पढ़ाई की, इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी. वह करीब 16 साल से नागपुर के सिविल लाइन इलाके के पास चाय की दुकान चलाता है.
रजनीकांत स्टाइल में देता है चाय
डॉली चायवाला साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल में चाय पेश करता है. डॉली की वेशभूषा काफी अलहदा है. उसका ड्रेसिंग स्टाइल आम आदमी से अलग है. उसकी हेयर स्टाइल भी चर्चा में रहती है.
बिल गेट्स ने क्या लिखा
बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि भारत में आपको हर जगह इनोवेशन मिल सकते हैं. यहां तक कि चाय बनाने के तरीके में भी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.