कौन हैं जयवीर शेरगिल, कांग्रेस प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, सोनिया से कहा- मुझे तकलीफ हो रही है...
इस्तीफे में जयवीर ने कहा- `ज्यादातर निर्णय कुछ लोगों के अपने हितों के लिए किए जा रहे हैं जो चापलूसी में लगे हुए हैं और लगातार जमीनी वास्तविकता को दरकिनार कर रहे हैं.` 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे शेरगिल ने कुछ लोगों की तरफ इशारा कर आरोप लगाए हैं. जयवीर ने लिखा है- यह कहते हुए मुझे तकलीफ हो रही है कि अब राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं.
इस्तीफे में जयवीर ने कहा- 'ज्यादातर निर्णय कुछ लोगों के अपने हितों के लिए किए जा रहे हैं जो चापलूसी में लगे हुए हैं और लगातार जमीनी वास्तविकता को दरकिनार कर रहे हैं.' 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.
वकीलों के परिवार से संबंध
जयवीर शेरगिल के पिता राजेश्वर शेरगिल भी रहे हैं. जयवीर की शुरुआती पढ़ाई जालंधर से हुई है जहां से वो ताल्लुक रखते हैं. कानून की पढ़ाई उन्होंने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंसेज (कोलकाता) से की है. जयवीर उस वक्त भी स्टूडेंट पॉलिटिक्स में सक्रिय थे और छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे.
अभिषेक सिंघवी के साथ प्रैक्टिस
इसके दिल्ली में कुछ साल प्रैक्टिस करने के बाद जयवीर मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका के यूसी बर्कले स्कूल चले गए थे. 2008 में जयवीर सिंह ने कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी के चैंबर में काम करना शुरू किया. सुप्रीम कोर्ट में वकालत के दौरान जयवीर कई हाईप्रोफाइल केस लड़ चुके हैं.
वो पंजाब कांग्रेस की लीगल सेल के को-चेयरमैन भी हैं. उन्होंने लोगों की कानूनी मदद के लिए 24*7 लीगल हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. वो कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट्स में सबसे कम उम्र के सदस्य रहे हैं. जयवीर विभिन्न मुद्दों पर कई अखबारों में लेख भी लिखते रहते हैं.
जयवीर को कांग्रेस युवा लोकप्रिय चेहरों में शुमार किया जाता है. मीडिया की बहसों में वो लगातार कांग्रेस का पक्ष रखते रहे हैं. ऐसे में आरोपों के साथ उनके इस्तीफे ने पार्टी के भीतर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बता दें कि बीते वर्षों के दौरान के कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में ईडी की रेड, बरामद हुईं दो AK 47 राइफलें, सरकार का करीबी है कारोबारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.