Priyanka Gandhi Kids:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 नवंबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए UDF उम्मीदवार के तौर पर केरल के वायनाड में प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस नेता की बेटी मिराया वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा रविवार को प्रचार के दौरान देखे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं मिराया वाड्रा?
22 वर्षीय मिराया ने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की है और प्रशिक्षक स्तर का डाइविंग कोर्स कर रही हैं. इससे पहले, उन्हें विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देखा गया था.


मिराया ने मई 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान किया. दिल्ली में मतदान करने के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यहां गर्मी है, लेकिन हमें हर पांच साल में बदलाव लाने और लोकतंत्र में भाग लेने का मौका मिलता है. इसलिए, सभी को बाहर आकर मतदान करना चाहिए.' वह 2016 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने हरियाणा गर्ल्स टीम के हिस्से के रूप में बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया.


रेहान वाड्रा कौन हैं?
24 वर्षीय रेहान प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बड़े बेटे हैं. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें पेशे से एक 'विजुअल आर्टिस्ट' बताया गया है, जिनके काम में सड़क और वन्यजीव फोटोग्राफी भी शामिल है. रेहान ने कोलकाता में 'द इंडिया स्टोरी' सहित कई कला प्रदर्शनियों में भी भाग लिया है. उन्होंने अब तक दो एकल कला प्रदर्शनियां आयोजित की हैं. पहली का नाम 'डार्क परसेप्शन' और दूसरी का नाम 'गेस' था.


रेहान ने 2024 के आम चुनावों में भी मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने पीटीआई से कहा, 'यहां गर्मी है, लेकिन हमें हर पांच साल में बदलाव लाने और लोकतंत्र में भाग लेने का मौका मिलता है. इसलिए, सभी को बाहर आकर मतदान करना चाहिए.'


वायनाड में प्रचार
वायनाड लोकसभा सीट कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ का गढ़ रही है, और चेलाकारा क्षेत्र लंबे समय से सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली एलडीएफ का गढ़ रहा है. वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव जरूरी हो गया था, क्योंकि यहां और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था.


ये भी पढ़ें- 'लड़की का कमरे में चलना सेक्स करने की अनुमति देना नहीं', हाई कोर्ट ने किस मामले में की ये महत्वपूर्ण टिप्पणी? जानें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.