Shrikant Shinde: कौन हैं श्रीकांत शिंदे, जिनके कारण अटकी एकनाथ शिंदे और BJP की बातचीत
Shrikant Shinde son of Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव जा चुके हैं, इस कारण से महायुति के नेताओं की होने वाली मीटिंग भी टल गई है. शिंदे अपने बेटे को डिप्टी CM बनाने की जिद पर अड़े हुए हैं.
नई दिल्ली: Shrikant Shinde son of Eknath Shinde: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. न ही ये साफ हो पाया है कि नई सरकार में शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे की क्या भूमिका होगी. महायुति गठबंधन के प्रमुख नेताओं के बीच एक बड़ी बैठक होनी थी, जिसमें नई सरकार की रूपरेखा तय होनी थी. लेकिन इस बैठक में शामिल होने से पहले ही शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव चले गए हैं. इससे भाजपा और एकनाथ शिंदे की बातचीत बीच में अटक गई है.
शिंदे और भाजपा के बीच कहां अटकी बातचीत
ऐसा माना जा रहा है कि जिस वजह से भाजपा और एकनाथ शिंदे की बातचीत बीच में अटकी है, वह शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे हैं. दरअसल, पूर्व CM एकनाथ शिंदे अपने बेटे के लिए डिप्टी CM का पद चाहते हैं. लेकिन भाजपा इसके लिए राजी नहीं है. भाजपा का मानना है कि श्रीकांत शिंदे इस पद के लिए अनुभवी चेहरा नहीं हैं. जैसे पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डिप्टी CM थे, उसी तरह से इस बार भी उन्हीं के कद के नेता को डिप्टी CM बनना चाहिए. लेकिन शिंदे इसके लिए राजी नहीं हैं, वे अपने बेटे के लिए अड़े हुए हैं.
कौन हैं श्रीकांत शिंदे? (Who is Shrikant Shinde)
एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का जन्म 4 फरवरी, 1987 को हुआ. फिलहाल उनकी उम्र 37 वर्ष है और वे लोकसभा सांसद हैं. वे महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव जीते थे. राजनीति में आने से पहले श्रीकांत मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. उन्होंने पहले MBBS की डिग्री ली. फिर नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज से ऑर्थोपेडिक्स में M.S. किय
2014 में हुई चुनावी एंट्री
श्रीकांत ने सबसे पहले साल 2014 में चुनावी राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने कल्याण लोकसभा सीट से चुनाव जीता. वे सबसे कम उम्र के मराठा सांसद बने थे. इसके बाद उन्होंने क्रमशः 2019 और 2024 में भी इसी सीट से चुनाव जीता.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.