विवाद में घिरे अधीर रंजन ने सोनिया गांधी को क्यों बताया अभिभावक? समझिए मायने
राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. BJP ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाने की रणनीति बनाई है. इस बीच अधीर रंजन ने इमोशनल कार्ड खेल दिया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी की मुश्किल बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के डिंडोरी में FIR दर्ज होने के बाद देश के दूसरे हिस्से में भी मुकदमे के आसार हैं. संसद में आज भी हंगामे का अंदेशा है. इस बीच अधीर रंजन ने इमोशनल कार्ड खेल दिया है.
अधीर रंजन ने सोनिया को क्यों बताया अभिभावक?
एक निजी समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के ये बात सामने आई है कि कांग्रेस नेता ने अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मैं अनाथ नहीं हूं. सोनिया गांधी मेरी अभिभावक जैसी हैं.' अब ये सवाल उठ रहा है कि जब सोनिया गांधी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और ये साफ कर दिया है कि अधीर ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, तो उसके ठीक बाद अधीर रंजन ने ये इमोशनल कार्ड क्यों खेला है.
अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस मामले को तूल दे रही है.
विवादित बयान पर घिर गई है कांग्रेस पार्टी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर पूरी की पूरी कांग्रेस बुरी तरह घिर गई है. अधीर रंजन के बयान पर बीजेपी पूरे देश में कांग्रेस का विरोध करेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी आज भी संसद के अंदर और बाहर कांग्रेस को घेरेगी.
बीजेपी का कहना है कि अधीर रंजन को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ही नियुक्त किया है. इसलिए उनको सदन में माफ़ी मांगनी पड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक अधीर रंजन मसले पर बीजेपी की महिला सांसद या मंत्री सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगी.
बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने खोला मोर्चा
यही नहीं अधीर रंजन के बयान के खिलाफ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ मैदान में उतर आए हैं.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath, CM, Uttar Pradesh)- अपने इस कृत्य के लिए अधीर रंजन को माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस इससे मुकर नहीं सकती.
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami, CM, Uttarakhand)- जितनी भी इसकी निंदा की जाए काम है, कांग्रेस को सम्पूर्ण देश से माफी मांगनी चाहिए.
प्रमोद सावंत (Pramod Sawant CM, Goa)- इसका मैं निंदा करता हूं, कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी को देश से माफी मांगना चाहिए.
जयराम धाकुर (Jairam Thakur, CM, Himachal Pradesh)- पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं, राष्ट्रपति का अपमान है. तुरंत माफी मांगना चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan, CM, Madhya Pradesh)- राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता वो देश का होता है और कांग्रेस के नेता द्वारा उनका अपमान निंदनीय है.
हिमंत बिस्वा सरमा (HB Sarma, CM, Assam)- हर भारतीय को कांग्रेस, उसके नेताओं और सोनिया गांधी का बहिष्कार करना चाहिए.
राष्ट्रपति के अपमान के मामले में अब केस भी दर्ज होना शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश के डिंडोरी में अधीर रंजन चौधरी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अधीर रंजन के बयान का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि उन्हें हिंदी नहीं ठीक से नहीं आती इसलिए उनसे चूक हो गई. हालांकि अधीर रंजन ने ने कहा कि वो बीजेपी से नहीं खुद राष्ट्रपति मुर्मू से मिलकर माफी मांगेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मामले को तूल नहीं देना चाहिए क्योंकि अधीर रंजन पहले ही माफी मांग चुके हैं.
बुधवार को संसद में अधीर रंजन के बयान पर स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर जोरदार हमला बोला था. इसके जवाब में अधीर रंजन ने पलटवार करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी गोवा का गुस्सा संसद में उतार रही हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि 'माफी मांगो इस देश से.. माफी मांगो सोनिया गांधी आदिवासियों से.. माफी मांगो औरतों से.. माफी मांगो गरीबों से.. माफी मांगो और शर्म करो.. तुम्हारे पुरुष नेता सड़क पर उसका अपमान करते हैं. माफी मांगो सोनिया गांधी देश से, इस देश के आदिवासियों से, इस देश के गरीबों से, इस देश की औरतों से..'
अधीर रंजन चौधरी, सांसद, कांग्रेस- ये तुम्हारी नीचता है. यह स्मृति ईरानी का गोवा का गुस्सा है. राष्ट्रपति के खिलाफ अधीर रंजन के विवादित बयान पर बीजेपी ने बहुत आक्रामक रुख अपनाया है. ऐसे में आने वाले दिनों में सियासी पारा हाई ही रहेगा.
इसे भी पढ़ें- CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज किस-किस से भिड़ेगा भारत? जानिए पूरा शेड्यूल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.