नई दिल्ली. मानसून सीजन आ जाने के बाद भी देश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे है. देश के मैदानी इलाकों के लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रखा है. यूपी के महराजगंज जिले में भी बारिश ना होने से किसान परेशान चल रहे हैं. ऐसे में बारिश के लिए किसानों ने एक टोटके का सहारा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में विधायक को कीचड़ से नहलाया


उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बारिश ना होने से परेशान लोगों के यहां के विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष दोनों को ही कीचड़ से नहला दिया. दरअसल यूपी के महाराजगंज इलाके में ऐसी मान्यता है कि,  किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश हो जाते हैं और फिर बारिश होती  है.  


बारिश ना होने से परेशान थे लोग


बता दें कि, मानसून सीजन शुरू होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. यूपी के कई इलाकों में अभी तक बारिश नहीं हुई है. जिस वजह से फसलों को भी खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी वजह से टोटको को आजमाने के लिए महराजगंज में महिलाओं ने विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष दोनों को कीचड़ से नहला दिया.


इसको लेकर महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी. वहीं महाराजगंज के विधायक ने कीचड़ से नहलाए जाने के बाद कहा कि भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा, बारिश न होने के कारण रोपाई सूख रही है. पुरानी परंपरा रही है की कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी. 


यूपी में गर्मी से बुरा हाल


बता दें कि यूपी में अभी तक बेहद कम बारिश हुई है. यूपी में अभी तक औसत अनुमान से भी कम बारिश हुई है. जिस वजह से यूपी में गर्मी से लोगों का बेहद बुरा हाल हो रखा है. यूपी के कई इलाकों में खरीफ की फसल के खराब होने का संकट मंडरा रहा है. 



यह भी पढ़ें: 18+ वाले सभी को फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, जानें क्या है इसकी तारीख


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.