नई दिल्लीः WFI के प्रेसिडेंट और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच महिला पहलवानों की यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बृज भूषण सिंह का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'शिलाजीत की बनी हुई रोटियां खाता हूं'
बृजभूषण सिंह ने एक टेलीविजन चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि आज लोग मेरे ऊपर तरह-तरह के इल्जाम लगा रहे हैं. कुछ लोग तो इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि मैंने 1000 महिलाओं का यौन शोषण किया है. ऐसा लगता है जैसा कि मैं कोई शिलाजीत की बनी हुई रोटियां खाता हूं.


जंतर-मंतर पर जारी है धरना प्रदर्शन
गौरतलब हो कि बृज भूषण सिंह के खिलाफ में पहलवानों का धरना प्रदर्शन अभी भी जंतर-मंतर पर जारी है. पहलवान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. 


बृज भूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों पर बातचीत करते हुए कहा, 'पहले कहा जा रहा था कि मैंने 100 लोगों का यौन शोषण किया है, फिर कहा जाने लगा कि मैंने 100 नहीं 1000 लोगों का यौन शोषण किया है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मैं शिलाजीत से बनी हुई रोटियां खाता हूं.' 


राजनीति से प्रेरित होने का लगाया आरोप
इस दौरान बृज भूषण सिंह ने खिलाड़ियों के इस धरने को राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, अगर ये खिलाड़ी मेरे इस्तीफे के लिए धरने पर बैठे हैं, तो मैं आज ही अपना इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन ये धरना राजनीति से प्रेरित है. इसके पीछे राजनीतिक पार्टियों और कुछ गिने चुने उद्योगपतियों का हाथ है. उन्हीं के इशारे पर ये खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने तलाक को लेकर छह महीने के इंतजार पर दिया बड़ा आदेश, जानें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.