पीड़ित पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने रोकी सुनवाई, निचली अदालत में जाने को कहा
दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण आरोप मामले में पीड़ित नाबालिग शिकायतकर्ता को उचित सुरक्षा मुहैया कराई गई है. वहीं धरना दे रहीं छह महिला पहलवान शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई रोक दी है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आगे की राहत पाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय अथवा संबंधित निचली अदालत में जाने की स्वतंत्रता दी है. दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि नाबालिग सहित चार शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण आरोप मामले में पीड़ित नाबालिग शिकायतकर्ता को उचित सुरक्षा मुहैया कराई गई है. वहीं दिल्ली पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं छह महिला पहलवान शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
विरोध में बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं लोग
उधर, दिल्ली में सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध में शामिल होने के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं. खासकर सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेड्स लगा दिए हैं और शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- OYO की बुकिंग में 206% का इजाफा, होटलों की संख्या दोगुनी करने का ऐलान, जानें क्यों बढ़ी इतनी डिमांड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.