नई दिल्ली:Zika Virus: जीका वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दी है. कर्नाटक में पांच साल की बच्ची में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुछ महीने पहले जीका वायरस के मामले केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि बच्ची के जीका वायरस से संक्रमित हुई है. इसके बाद एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है. कर्नाटक में जीका वायरस का इस सीजन में यह पहला मामला सामने आया है. वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.


क्या है जीका वायरस
जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. ये डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने का काम करता है.इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1947 में युगांडा में की गई थी. जीका वायरस दिन के दौरान काटता है.


जीका वायरस के लक्षण
जीका वायरस में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण शामिल हैं.


बचाव
-सामान्य दर्द और बुखार दवाओं से जीका वायरस का इलाज किया जा सकता है
-आराम और भरपूर पानी के सेवन की सलाह दी जाती है
-चूंकि जीका मच्छरों से फैलती है, उनसे बचने का मतलब है जीका से बचना
 -मच्छर स्प्रे को छिड़कना बेहद सहायक हो सकता है


गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा
इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं को है, क्योंकि वह जीका वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा आती हैं. जीका वायरस अगर गर्भवती महिला के भ्रूण में फैला तो इससे अजन्मे बच्चे में मास्तिष्क दोष पैदा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: MP: 'पीएम मोदी की हत्या के लिए तैयार रहें' कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.