सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी, `बाबा का ढाबा` के बाद खोला रेस्टोरेंट
सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए रातोंरात स्टार बनने वाले `बाबा का ढाबा` (Baba Ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद ने अपना खुद का मालवीय नगर में रेस्टोरेंट खोल लिया है. पिछले कुछ समय में हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जिसे सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है.
मुंबई: सोशल मीडिया (Social Media) अभी के समय में एक ऐसी ताकत बन चुकी है जो किसी को भी रातोंरात स्टार बना देती है. पिछले कुछ समय में हमें कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जिसे सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है. इसी में से एक 'बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) है.
ये भी पढ़ें- बृहस्पति और शनि ग्रहों का रात में अनूठा मिलन, 800 साल बाद ऐतिहासिक संयोग.
यूट्यूबर (Youtuber) गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने 80 वर्षीय एक वृद्ध कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को रोते दिखाया गया जिसमें वह और उनकी पत्नी एक छोटा सा ढाबा चला रहे थे पर लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से न कोई ग्राहक मिल रहा था. दोनों वृद्ध आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे लेकिन गौरव की एक वीडियो ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
जैसे ही यह वीडियो वायरल (Viral Video) हुई वैसे ही बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) ट्रेंड (Trend) करने लग गया. कुछ पैसों के लिए तरस रहें कांता प्रसाद (Kanta Prasad) के ढाबा के आगे ग्राहकों की लंबी लाइन लगने लगी. इतना ही नहीं बड़े-बड़े स्टार्स व सेलिब्रिटी भी बाबा का ढाबा को प्रमोट करते देखे गए.
लेकिन बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) तक आलोचना का शिकार हुआ जब उसके मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad)ने उनकी मदद करने वाले यूट्यूबर (गौरव वासन) (Gaurav Wasan) के खिलाफ हेराफेरी की शिकायत दर्ज करवा दी थी. जिसके बाद गौरव ने कुछ दस्तावेज दिखाते हुए गौरव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद गौरव ने एक अकाउंट शेयर कर लोगों से कांता प्रसाद की मदद की अपील की थी. जिसके बाद लोगों ने जमकर दान भी किया था जिसको गौरव ने कांता प्रसाद को सौंप दिया था पर कांता ने गौरव पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे मार लिए हैं.
ये भी पढ़ें-Kashmir में नई सुबह: छंटेगा अंधेरा, होगा नया सवेरा.
वहीं अब कांता प्रसाद ने मालवीय नगर (Malvia Nagar) में ही अपना रेस्टोरेंट खोल लिया है. कांता प्रसाद अपने ढाबा के साथ ही यह रेस्टोरेंट भी चलाएंगे. बाबा का नया रेस्टोरेंट मालवीय नगर में उनके ढाबा के पास ही है. ढाबे में इंडियन और चाइनीज, दो तरह के डिशेज मिलेंगी. इस काम में कांता प्रसाद के बेटे उनकी मदद कर रहे हैं. रेस्टोरेंट में हेल्प के लिए 2 शेफ और 1 सपोर्टिंग स्टाफ रखा गया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234