बांग्लादेशी खिलाड़ियों का दोहरा बुरा बर्ताव, आईसीसी ले सकता है एक्शन
अंडर19 जीतते ही बांग्लादेश के खिलाड़ी तो मानो आसमान में चढ़ गए. बदतमीज़ी की हद कर डाली, दो दिन में दो बार बुरा बर्ताव का मुजाहिरा किया. उम्मीद है कि आईसीसी शायद इस पर कार्रवाई करे..
नई दिल्ली. अंडर19 का फाइनल अगर कोई रिप्ले करके देखे तो बेहतर टीम कौन सी थी साफ़ नज़र आ जाएगा. भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन कुछ कारणों से मैच गंवा दिया और मैच क्या गंवाया पूरा टूर्नामेंट ही गंवा दिया. कहा जा सकता है कि शायद वो दिन टीम इण्डिया का नहीं था. लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि एक दोयम दर्जे की टीम चार बार की विश्व विजेता इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बदतमीज़ी करे?
पहले की बदतमीज़ी U19 के फाइनल के बाद
बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खेलना अभी-अभी आया है लेकिन जीत को हजम करना उनको नहीं आया है. जीत की शराब सर चढ़ कर बोलती है और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर भी बोली. एक तरफ तो फाइनल जीतते ही भारतीय टीम के कप्तान ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को हांथ मिला कर जीत की बधाई दी वहीं दूसरी तरफ सारे बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को गालियां देने में जुट गए.
दरअसल हुआ ये था
बांग्लादेशी खिलाड़ी जो अपनी निजी जिंदगी में भी गरीबी के शिकार हैं, अपनी सोच में भी उसी गरीबी के मारे हुए हैं. जब इन खिलाड़ियों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया तो ये दौड़ कर पिच के पास पहुंच गए और भारतीय खिलाड़ियों के बीच जबरन घुसकर बद्तमीज़ी के साथ जश्न मनाने लगे. इनका एक खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटर्स के सामने खड़ा हो गया और गाली देने लगा. उसको जब भारतीय खिलाड़ी ने हटाया तो सभी बंगलादेशी खिलाडी वहां आ कर लड़ने को आमादा हो गए और गंदी-गंदी गालियां बकने लगे. अम्पायर ने बीच-बचाव कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों कोअलग किया.
एक दिन पहले सीनियर खिलाड़ी ने की बदतमीज़ी
लगातार दो दिन अपने देश का नाम बदनाम कराने वाले दुनिया में एक ही देश के खिलाड़ी हैं वो है बांग्लादेश के खिलाड़ी. अंडर19 के फाइनल के एक दिन पहले सीनियर बांग्लादेश टीम के गेंदबाज़ अबु जायेद ने पाकिस्तान के अजहर अली को आउट कर बड़ी ही बद्द्तमीज़ी वाला जश्न मनाया था बदले में उसको 1 डीमेरिट पॉइंट दिया था आईसीसी ने.