नई दिल्ली.  चीन को भी याद रहेगा भारत जैसे उसे याद रहेगा कोरोना. साल 2020 ने चीन का दुनिया के सामने मुँह काला कर दिया है. चीन एक के बाद एक गलतियां करता चला गया जिससे उसकी छवि भी खराब हुई और आर्थिक स्थिति भी. सिर्फ भारत के साथ धृष्टता का दंड चीन को इतना बड़ा मिला है कि अभी उसे अपनी झुक गई आर्थिक कमर सीधा करने में थोड़ा वक्त लग सकता है. सवाल एक बार का या एक साल का नहीं, भारत हमेशा के लिये चीनी घटियापन से अर्थात घटिया माल वाले चीनी व्यापार से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ने लगा है.


आयात घटा के दिया घाटा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने कोई धमकी नहीं दी, कोई सेना नहीं भेजी चीन के बॉर्डर पर, बस अपनी आयात नीति को बदला और दूसरी तरफ चीन के आर्थिक लाभ के ढेर में लग गया पलीता. कोरोना संकट के बीच भारत ने घटा दिया चीन से होने वाला आयात और चीन को दिया जबरदस्त झटका. सीमा विवाद को धन्यवाद कि चोर और मिलावटखोर चीन के उत्पादों से देश को छुटकारा मिला. मोदी सरकार ने चीन से करीब करीब पच्चीस फीसदी आयात कम कर दिया है.


भारत को हुआ तिहरा फायदा


पहली बात तो भारतीयों को अब चीन का सस्ता नकली सामान नहीं मिलेगा, दूसरी बड़ी बात ये कि अब भारत के घरेलू उद्योग को प्रसार का पर्याप्त अवसर मिलेगा. मोदी सरकार ने चीन से होने वाला 24.51 फीसदी आयात कम करके आत्मनिर्भर भारत अभियान और मेक इन इंडिया जैसे महान ऐतिहासिक भारतीय अभियानों को सशक्त कर दिया है. अब भारत अपना घरेलू उत्पादन बढ़ाएगा और विदेशी आयात पर निर्भरता को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा.


छमाही में दस फीसदी कम हुआ आयात 


भारत के कुल आयात में चीनी उत्पादों के आयात की भागीदारी साढ़े अठारह प्रतिशत की रहती है. भारत ने इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक चीन से 27377.55 मिलियन डॉलर का ही आयात किया जबकि 2019 में इन छह महीनों के दौरान चीन से 36267.41 मिलियन डॉलर मूल्य का सामान आयात किया था. इस वर्ष भारत ने सितंबर, 2019 के मुकाबले सितंबर 2020 में 10.15 प्रतिशत कम आयात किया अर्थात  5787.61 मिलियन डॉलर मूल्य का सामान भारत ने चीन से आयात किया. अब चीन से आयात बढ़ना कभी नहीं है बल्कि लगातार कम ही होना है.


 ये भी पढ़ें. संक्रमित ट्रम्प को जिनपिंग का 'गुडविल मैसेज', धन्यवाद कहने पर भी धर्मसंकट


 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234