नई दिल्ली: देश में कई बार मांसाहार (Non Vegetarian) और शाकाहार (Vegetarian Food) भोजन पर विवाद की खबरें सामने आई हैं. इस बार मांसाहार भोजन पर एक नए विवाद ने जन्म ले लिया. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके मुताबिक अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेस्टोरेंट और दुकानों को ग्राहक को ये बताना अनिवार्य है कि उसकी दुकान पर मिल रही मीट हलाल है या झटका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी


आपको बता दें कि दक्षिण निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष राजदत्त गहलोत की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में पार्षद अनीता तंवर तथा कमलेश शुक्ला ने समिति के पटल पर एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें कहा गया कि रेस्टोरेंट एवं मीट की दुकानों द्वारा परोसे एवं बेचे जा रहे मीट के बारे में यह बताया जाए कि यह मीट हलाल हे या झटका इसे अनिवार्य रूप से लिखा जाना चाहिए ताकि वहां आने वाले ग्राहक को इसकी जानकारी रहे.


क्लिक करें- Nepal Politics: ओली सरकार और Court में गतिरोध, संसद भंग करने पर कारण बताओ नोटिस


हलाल और झटका मीट में अंतर


उल्लेखनीय है कि मुसलमान किसी भी हाल में हलाल मीट ही खाते हैं जबकि सिख और हिंदू झटका मीट को वरीयता देते हैं. हलाल करने से पहले कलमा पढ़ने और गर्दन पर तीन बार छुरी फेरने की मान्यता है. इस्लामिक कानून के मुताबिक जानवर हलाल के समय बेहोश नहीं होना चाहिए. हलाल मीट के लिए जानवर की गर्दन को एक तेज धार वाले चाकू से रेता जाता है. सांस वाली नस कटने के कुछ ही देर बाद जानवर की जान चली जाती है. 


क्लिक करें-  UP: Hathras Case के आरोपियों का समर्थन करने वाले करणी सेना के 5 लोग गिरफ्तार


तीन मुख्य तरीकों से प्राप्त किया जाता है मांस


दुनिया में तीन मुख्य तरीके जानवरों को काटकर उनका मांस प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. हलाल, झटका और शेचिता. शेचिता तरीका यहूदियों में बहुत पुराने समय से इस्तेमाल होता आ रहा है. झटका का नाम बिजली के झटके से आया है. इसमें जानवर को काटने से पहले इलेक्ट्रिक शॉक देकर उसके दिमाग को सुन्न कर दिया जाता है ताकि वो ज्यादा संघर्ष न करे. उसी अचेत अवस्था में उस पर झटके से धारदार हथियार मारकर सिर धड़ से अलग कर दिया जाता है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234