नई दिल्ली.  गाजियाबाद का नाम रोशन कर दिया इस लुटेरी दुल्हन ने. गाजियाबाद की रहने वाली इस प्रतिभाशाली ने दस साल मे आठ को लूट कर लुटेरी दुल्हनों की दुनिया में नया रेकार्ड बना दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


सीनियर सिटिजंस हैं ओनली पसंद


गाजियाबाद पुलिस ने जिस लुटेरी दुल्हन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है उसने पिछले दस सालों में आठ लोगों से शादी कर डाली है. ये आठों पक्की उमर के पक्के लोग हैं अर्थात ये सीनियर वे सिटिज़न्स हैं जो नौजवान बीवी के लालच में आ कर इस हसीन दुल्हन के जाल में फंस गए. सभी शिकार दूल्हे नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के रहने वाले सीनियर नागरिक हैं.


विवाह एजेंसी की ली मदद


लुटेरी दुल्हन ने दिल्ली की एक विवाह एजेंसी को अपनी मदद का जरिया बनाया और इसके माध्यम से एक के बाद एक आठ सीनियर सिटिज़न्स की दुल्हन बनी और आठों की कैश और ज्यूलरी उड़ा कर निकल ली.



 


प्यार की बातें मीठी मीठी


मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि गाजियाबाद और नोएडा में अपने शिकार तलाशने वाली इस कलाकार दुल्हन ने मीठी बातें करने में पीएचडी कर रखी है. वो अपने शिकार से इतनी मीठी-मीठी बातें करती है कि उनको इससे प्यार हो जाता है और इस तरह इस का आधा काम अपनेआप सेट हो जाता है. बाकी काम भी शादी के बाद हो जाता है और जल्द ही इसका नया पति एक दिन सुबह उठ कर घर को भी अपने दिल की तरह खाली पाता है और कुछ देर बाद थाने में नज़र आता है.


टाइगर के पास थी मोना डार्लिंग


परंतु गाजियाबाद की ये लुटेरी दुल्हन अपने पतियों की मोनिका डार्लिंग थी. कहने का मतलब है इसका नाम है मोनिका और कहने की जरूरत नहीं कि इसका आधा काम तो इसका नाम भी कर देता है. इसके अधेड़ प्रेमियों पर ये नाम जादू का काम करता है. वैसे मोनिका बाई नेचर कंजूस नहीं है, दिल खोल कर प्यार लुटाती है अपने दूल्हों पर और उसी रात काम करके उड़ नहीं जाती है बल्कि कुछ दिन रुक कर आराम से पतियों का प्यार और विश्वास जीत कर एक दिन उनका प्यार और साथ में कैश तथा ज्यूलरी ले कर निकल जाती है उनकी दुनिया से दूर.


ताज़ी कहानी है कवि नगर की 


कवि नगर, गाजियाबाद के निवासी जुगल किशोर जी शरीफ आदमी हैं और वे भी इस दुल्हन की भेंट चढ़ गए. कुछ साल पहले उनकी पत्नी नहीं रहीं थीं. बेटा भी पिता से दूर रहता है. शराफत और अकेलेपन से दुखी जुगल किशोर जी का प्रेमी ह्रदय मोनिका की फोटो देख कर शादी के लिए मचल उठा. उमर में पच्चीस साल कम मोनिका भी जुगल किशोर को देख कर न नहीं कह पाई और दोनों की चट मंगनी पट ब्याह हो गया.


हसीन हादसा है साल भर पुराना


अगस्त 2019 में घर लाये थे जुगल जी अपनी दुल्हन को. उनकी प्यारी दुल्हनिया ने भी हद कर दी और पूरे दो महीने उनके साथ रही. ये अब तक दुनिया की किसी भी लुटेरी दुल्हन का इतने लम्बे समय तक अपने पति के साथ रहने का सबसे बड़ा कीर्तिमान है. और एक सुबह दुल्हन सचमुच परी बन गई याने कि उसको पंख लग गए. उसके बाद जब जुगल जी नींद से जागे तो उनको पता चला कि चिड़िया चुग गई खेत.


सीसी टीवी में जाती दिखी मोनिका


पुलिस थाने के बाद शादी वाली एजेन्सी पहुंचे जुगल जी तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई जब उनको अपने सौत के बारे में पता चला. उनको पता चला कि मोनिका का एक पति और है और वो भी उनकी तरह ही उसे ढूंढ रहा है. दोनों के घर का कीमती सामान, कैश और जेवर अपने साथ ले गई थी मोनिका सम्हाल कर. अभी पता चला है कि कुल मिला कर आठ सीनियर सिटीजन्स अपनी दुल्हन मोनिका को ढूंढ रहे हैं जिनमें एक रिटायर्ड जज भी है.


.ये भी पढ़ें. नई लुटेरी दुल्हन: जन्म से कोई दुल्हन लुटेरी नहीं होती