नई दिल्ली.   ये खबर मिस्र से चल कर आई है. मिस्र को हम वैसे भी ममियों और पिरामिडों के लिए जानते हैं. यहां पर हुई है ये घटना, ढाई हज़ार साल से सो रही ममी को जगाने की गुस्ताखी कर ही दी है तो अब डरने से कोई फायदा नहीं, क्योंकि कहा जाता है कि इस अपराध की सजा देती है ममी. जब सजा मिलनी ही है तो बिना डरे सजा स्वीकार कर लो, डर के तो तकलीफ ज्यादा होगी. 


पहले जगाया था त्रेता युग में 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके पहले त्रेता युग में भी ऐसा ही हुआ था. कुम्भकर्ण को जब जगाया गया था तो वो भी भयंकर गुस्से में आ गया था, हालांकि उसको समझा-बुझा के शांत करा लिया था रावण ने किन्तु ये तो कलियुग है और अभी समझाने मनाने वाला कोई रावण भी नहीं है. ऐसे में जब आपने मिस्र में ढाई हज़ार साल पुराने ताबूत खोज लिए थे तो उनको किसी अजायबघर में रख देते. अब उन ताबूतों को खोल कर ममी को जगा दिया है तो शाप लगने का डर तो सताएगा ही. 


ममी की उम्र है ढाई हज़ार साल 


मिस्र में ये गलती जान कर की गई है. भले ही ये इतिहास की जरूरत हो, भले ही ये राज़ दुनिया जानना चाहती हो कि कैसे हज़ारों साल तक कोई मृत शरीर कैसे सुरक्षित रहता है. वैसे जिस ममी को जगाया गया है उस ममी की उम्र 2500 साल है. अब पुरातत्ववेत्ताओं ने इस ममी को जब 'नींद' से जगा दिया है तो इनको सताने लगा है शाप लगने का डर. कुछ उनको लोग बता रहे  हैं और कुछ तो उनको भी लग रहा है. इस घटना की पृष्ठभूमि में जायें तो कुछ दिनों पहले मिस्र में हज़ारों साल पुराने ताबूत ढूंढे गए हैं. इनमें से एक 2500 साल पुराने ताबूत को खोल कर देखा गया है.


सक्कारा का है कब्रिस्तान 


ये कब्रिस्तान है सक्कारा का जो कायरो के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. इस सक्कारा के कब्रिस्तान में मिट्टी की कब्रें मिली हैं. पुरातत्ववेत्ताओं का यह अभियान दो महीने पहले शुरू हुआ था जिसमें खुदाई के दौरान जमीन के 36 फीट नीचे गहराई में 13 ताबूत पाए गए. जब और गहराई में गए तो और ज्यादा ताबूत मिलने लगे जिसने पुरातत्ववेत्ताओं को उत्साहित किया है. परन्तु अब जब एक ममी को खोल कर देखा गया तो एक डर का माहौल भी पैदा हो गया है कि कहीं अब इसका कोई बुरा असर न हो. लोग कहते हैं कि असर तो अब होगा ही.


ये भी पढ़ें.  ट्रम्प ने कहा कोरोना की दवा है REGN-COV2, अमेरिका के लोगों को देंगे मुफ्त  


 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234