मध्यप्रदेश : क्या आपने कभी शादी में दुल्ले के रूप में किसी कुत्ते और दुल्हन के रूप में कुतिया को देखा है. जाहिर है आपका जवाब नहीं होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही शादी के बारे में बताएंगे. जी हां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- एक ऐसा केमिकल जो यूथ पर हो चुका है हावी


दरअसल, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले में एक अजीबो-गरीब शादी हुई है. जो इन दिनों सुर्खियों में है. बता दें कि निवाड़ी (Niwari) जिले के पुछीकरगवा गांव में दो मूक जानवरों की हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई है. यह शादी कोई साधरण तरीके से नहीं हुई बल्कि इस शादी में हर वो रीति- रिवाज और रस्म हुई है जो एक आम शादी में होती है. 


हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई कुत्ते-कुतिया की शादी


ये भी पढ़ें- Flipkart के इन रेजोल्यूशन को अपनाकर जिंदगी को बनाए और भी बेहतरीन


निवाड़ी जिले के ग्राम पुछीकरगुआ निवासी मूलचंद नायक ने अपनी रश्मि नाम की कुतिया (Bitch) की शादी उत्तर प्रदेश के बकवा खुर्द निवासी अशोक यादव के गोलू नाम के कुत्ते (Dog) के साथ कराई है. दिलचस्प बात यह है कि इस शादी में बाकायदा 800 लोगों को भोज कराया गया है. साथ ही देर रात धूमधाम से बैंड बाजे एवं आतिशबाजी करते हुए मध्य प्रदेश के गांव पूछीकरगुआ में बारात पहुंची जहां हिंदू रीति रिवाज अनुसार जयमाला कार्यक्रम करवाया गया. 


हर रस्म को मनाया बड़ी धूम-धाम से


इस विवाह में जयमाला, सात फेरे से लेकर विदाई तक हर रस्म को बड़ी धूम-धाम और रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. इसके अलावा इस शादी में आम शादियों की तरह जमकर नाच-गाना भी हुआ. दिलचस्प बात यह है कि सारे रीति-रिवाज होने के बाद नम आंखों के साथ रश्मि की विदाई की गई. 


ये भी पढ़ें- अंबानी के बाद इस शख्स के पास है देश में सबसे ज्यादा लग्जरी कारें


इस कारण करवाई शादी


ये भी पढ़ें- जानलेवा Sexual Fantacy : अतरंगी तरीके से संबंध बनाने में पार्टनर की मौत, महिला गिरफ्तार


ग्राम वासियों की मानें तो बताया जा रहा है कि पुछीकरगुवा गांव के लोग काफी समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. इस समस्या के निवारण के लिए  उन्होंने कुत्ते और कुतिया की शादी कराने का फैसला लिया. गांव वालों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्रदेव खुश हो सकते हैं और हमारी पानी की किल्लत दूर हो जाएगी. 


टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234