ज़ूम मीटिंग के दौरान सेक्रेटरी के साथ अधिकारी कर रहा था सेक्स, फिलीपींस सरकार ने नौकरी से निकाला
फिलीपींस में एक सरकारी अधिकारी ऑनलाइन ZOOM मींटिग के दौरान अपनी सेक्रेटरी के साथ सेक्स करते हुए रिकॉर्ड हो गया. उसे अब नौकरी से निकाल दिया गया है.
नई दिल्ली. पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए तमाम जगह लोगों को घर से काम करने की आजादी मिली हैं. लेकिन कई जगह लोग इस आजादी का गलत मतलब निकाल रहे हैं.
ऐसी ही एक घटना फिलीपींस में सामने आई है. जब एक कंपनी ने कर्मचारियों के जूम ऐप पर मीटिंग आयोजित की. लेकिन इस मीटिंग में कंपनी का एक अधिकारी अपने सेक्रेटरी के साथ सेक्स करते हुए रिकॉर्ड हो गया. उसे अब नौकरी से निकाल दिया गया गया है.
जानकारी के मुताबिक फातिमा डोस विलेज काउंसिल ने जूम ऐप पर रेगुलर ऑनलाइन बिजनेस मीटिंग आयोजित की थी. इस मीटिंग में उनके बॉस भी शामिल थे.
मींटिंग में शामिल काउंसिल मेंबर्स उस समय हैरान रह गए. जब उन्होंने मीटिंग में शामिल एक सरकारी अधिकारी को कमरे के दूसरी ओर जाते देखा. इसके बाद वह एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा.
बाद में पता चला कि वह महिला उसकी सेक्रेटरी थी. जबकि उस अधिकारी का नाम जीसस एस्टिल है. ,
मिली रिपोर्ट के मुताबिक उसने मीटिंग छोड़ कर जाने से पहले कैमरा ऑफ करने की कोशिश की. उसे लगा कि कैमरा ऑफ हो गया है लेकिन हकीकत में कैमरा ऑन ही था. काम पूरा करने के बाद जीसस एस्टिल ने कॉल रिजेक्ट कर दिया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्टाफ के एक सदस्य ने दृश्य रिकॉर्ड किया और वीडियो अंततः सार्वजनिक हो गया. जिस कारण कुछ लोगों ने अधिकारी को नौकरी से बाहर निकालने के लिए एक याचिका दायर की.
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फिलीपींस के एक पत्रकार एरविन टुल्फो (Erwin Tulfo) ने दो दिन पहले शेयर किया था. इस घटना के बाद, देश के आंतरिक और स्थानीय विभाग ने उक्त अधिकारी को नौकरी से निकालने का पूरा मन बना लिया है.