IPL 2020 से बाहर RCB, गंभीर ने कोहली को ठहराया हार का जिम्मेदार
गौतम गंभीर ने बेहद सख्त लहजे में कोहली को हार के लिये जिम्मेदार ठहराया और कप्तानी छोड़ने की सलाह दी.
नई दिल्ली: RCB के लिये इंडियन प्रीमियर लीग का ये सीजन भी बुरा रहा. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आईपीएल सफर कल रात हैदराबाद ने खत्म कर गया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला गंवाने के साथ ही कोहली का ट्रॉफी जीतने के सपना एक बार फिर टूट गया. विराट कोहली की कप्तानी एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई. गौतम गंभीर ने बेहद सख्त लहजे में कोहली को हार के लिये जिम्मेदार ठहराया और कप्तानी छोड़ने की सलाह दी.
8 साल में नहीं जिता सके एक भी खिताब
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस नॉकआउट मैच में बैंगलोर टीम को 6 विकेट से मात दी. विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का ख्वाब एक बार फिर चकनाचूर हो गया. विराट कोहली ने 2013 में पूर्ण रूप आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम तब से सिर्फ एक बार 2016 में फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब जीत नहीं पाई. बीते 8 साल में लगातार RCB IPL के खिताब गंवा रही और विराट कोहली हार की जिम्मेदारी नहीं ले रहे.
क्लिक करें- ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल, देश कर रहा है सलाम
जवाबदेही समझकर कप्तानी छोड़ें कोहली- गंभीर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार चैम्पियन बनाने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि यही मौका है, कोहली आगे आएं और इस परिणाम के लिए जिम्मेदारी लें. उन्होंने 8 साल में एक भी खिताब बेंगलुरू के नहीं जिताया है इसिये अब
RCB को नया कप्तान खोजना चाहिये.
मैदान पर भी झगड़ चुके हैं कोहली और गंभीर
आपको बता दें कि आईपीएल के छठे सीजन में हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
क्लिक करें- Women IPL 2020 जीतने का मौका है मिताली की टीम के पास
मैच में आउट होने पर विराट बहुत चिढ़ गये और जब KKR के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे तो वे बौखला गये. तिलमिलाए कोहली ने कप्तान गंभीर के साथ बहस शुरू कर दी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा था.
शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन (50*) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हरा दिया और क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई बेंगलुरू के लिए धुरंधर एबी डिविलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234